logo

मूड

ट्रेंडिंग:

बुमराह का ऐसा खौफ... घर के गार्डन में भी बच्चे से डरे मिचेल मार्श

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिचेल मार्श फ्लॉप रहे थे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने खूब परेशान किया था। अब मार्श ने बताया है कि वह बुमराह से कितने खौफजदा हैं।

Mitchell Marsh Jasprit Bumrah

मिचेल मार्श और जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: Cricket Australia/Facebook, BCCI/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के कारण फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। मार्श ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा दी थी। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में मार्श बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। मार्श 7 पारियों में 10.42 की औसत से महज 73 रन ही बना पाए थे। वहीं गेंद से भी उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा। इस कारण उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया। मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर ने डेब्यू किया। 

 

मार्श पिछली चार पारियों में दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सके थे। इनमें से तीन बार उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा था। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह ने मार्श को दोनों पारियों में विकेट के पीछे लपकवाया, जिसके बाद मार्श को तीखी आलोचना हुई थी। मार्श ने अब खुलासा किया है कि बुमराह का खौफ उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। मार्श ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवॉर्ड्स शो के दौरान मजाकिया लहजे में इससे जुड़ा किस्सा सुनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

मार्श को सताया बुमराह का डर

 

मार्श ने बताया कि उनका 4 साल का भतीजा टेड पिछले दिनों उनके साथ घर के गार्डन में क्रिकेट खेल रहा था। उसने बुमराह के एक्शन से मार्श को गेंदबाजी की। अपने भतीजे की गेंदों का सामना करते हुए भी मार्श को बुमराह का डर सता रहा था। 

 

 

मार्श की बातों को सुन अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। 33 वर्षीय मिचेल मार्श ने भले ही ये बातें मजाक में कही लेकिन सच्चाई है कि बुमराह ने उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में चैन की सांस नहीं लेने दी। बुमराह ने 9 पारियों में 13.06 के हैरतअंगेज औसत से 32 विकेट निकाले। हालांकि बुमराह के इस करिश्माई प्रदर्शन के बावजूद भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ मार्श की बात करें तो वह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं। उन्हें आराम की सलाह दी गई है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap