logo

मूड

ट्रेंडिंग:

LSG के लंबे बालों वाले स्पिनर ने क्यों काटी PBKS के ओपनर की रसीद?

लखनऊ सुपर जायंट्स के मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्या को आउट कर नोटबुक सेलिब्रेशन किया। दिग्वेश का यह अंदाज इकाना स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को खूब पसंद आया।

Digvesh Rathi Priyansh Arya

प्रियांश आर्या को मजाकिया अंदाज में स्लेज करते दिग्वेश राठी। (Photo Credit: IPL/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ। अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में LSG ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी PBKS को तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। LSG के मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या (8) को शार्दुल ठाकुर के हाथों लपकवा दिया।

 

दिग्वेश राठी ने अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेट

 

दिग्वेश राठी ने छोटी गेंद डाली थी, जो प्रियांश से दूर जा रही थी। PBKS के ओपनर ने इस पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से आई नहीं और वह आसान कैच दे बैठे। प्रियांश को आउट करने के बाद दिग्वेश ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। 25 साल के दिग्वेश दौड़कर प्रियांश आर्या के पास पहुंचे और 'नोटबुक सेलिब्रेशन' कर उन्हें सेंड ऑफ दिया। 

 

यह भी पढ़ें: RCB के विजयरथ को रोकेगी गुजरात टाइटंस? गिल तोड़ चुके हैं कोहली का दिल

 

 

प्रियांश आर्या और दिग्वेश दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) से सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों एक ही टीम में थे। ऐसे में दिग्वेश ने अपने साथी खिलाड़ी प्रियांश को मजेदार अंदाज में चिढ़ाया। वेस्टइंडीज के मीडियम पेसर केसरिक विलियम्स अपनी नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए मशहूर थे। 2019 में विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 94 रन की पारी के दौरान विलियम्स का रसीद काट करारा जवाब दिया था।

 

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को CSK करेगी ड्रॉप? चेन्नई के दिग्गज ने कही बड़ी बात

 

LSG ने खर्च किए 30 लाख

 

दिग्वेश राठी ने DPL 2024 में साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज के लिए खेलते हुए 10 मैच में 14 विकेट चटकाए थे। इस टीम की कमान आयुष बदोनी के हाथों में थी। दिग्वेश ने हाई-स्कोरिंग टूर्नामेंट में 7.83 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। LSG ने उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए में खरीद लिया। आयुष बदोनी और दिग्वेश राठी अब एक ही आईपीएल टीम में हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap