logo

मूड

ट्रेंडिंग:

187 रन पर सिमटी CSK, नहीं चला धोनी का बल्ला!

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 187 रन बनाए हैं।

csk vs rr live

आईपीएल। Photo Credit (@ChennaiIPL)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच मैच खेला जा रहा है।  यह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस आईपीएल सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और वे प्लेऑफ की दौड़ से काफी पहले ही बाहर हो गई हैं।

 

यह मैच दोनों के लिए औपचारिकता मात्र है लेकिन इज्जत की लड़ाई चेन्नई और राजस्थान दोनों के लिए ही जरूर बनी हुई है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ने करने का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे आयुष म्हात्रे ने टीम के लिए 20 बॉल पर 43 रन बनाए।  

 

यह भी पढ़ें: आ गया IPL प्लेऑफ्स का शेड्यूल, जानिए कहां और कब खेले जाएंगे मैच

 

 

एक ओवर में गंवाए दो विकेट

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। पहले डिवॉन कॉनवे 10 पर और उसके बाद उर्विल पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। युद्धवीर सिंह ने दोनों को पवेलियन भेजा। इसके बाद खेलने के लिए उतरे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा सस्ते में आउट हो गए।

 

यह भी पढ़ें: IPL: Demerit Points क्या हैं जिनके चक्कर में दिग्वेश राठी सस्पेंड हुए?

 

डीवर्ड बेरविस और शिवम दूबे ने अपनी टीम चेन्नई के लिए सम्मानजनक पारियां खेलीं। बेरविस ने 25 बॉल पर 42 और दूबे ने 32 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 बॉल पर 16 रन बनाए।

 

चेन्नई सुपर किंग्स

आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap