logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'मैं संन्यास नहीं ले रहा,' ट्रॉफी जीतते ही रोहित शर्मा ने किया ऐलान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद बड़ा ऐलान किया। रोहित ने कहा कि मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं। कोई अफवाह न फैले।

Rohit Sharma Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा। (Photo Credit: ICC/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। रविवार (9 मार्च) को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह वनडे क्रिकेट से अभी रिटायर नहीं होने वाले हैं।

 

रोहित ने पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट को भी छोड़ सकते हैं लेकिन उन्होंने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

 

'कोई अफवाह ना फैले'

 

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की नायाब पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं। कोई अफवाह न फैले। कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जैसा चल रहा है चलेगा।'

 

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्यों मिलता है सफेद ब्लेजर? जानें पूरी कहानी

 

राहुल और वरुण की तारीफों में बांधे पुल

 

भारतीय कप्तान ने केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा, 'उसका (केएल राहुल) दिमाग बहुत मजबूत है। वो कभी भी अपने आस-पास के दबाव से परेशान नहीं होता। यही वजह है कि हम उसे मध्यक्रम में रखना चाहते थे। जब वह बल्लेबाजी करता है और स्थिति के हिसाब से सही शॉट खेलता है, तो वह हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी देता है।'

 

रोहित ने आगे कहा, 'जब हम ऐसी पिचों पर खेलते हैं, तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करें। उसने (वरुण चक्रवर्ती) टूर्नामेंट में हमारे लिए शुरुआत नहीं की लेकिन जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 5 विकेट लिए, तो हम उसका अधिकतम फायदा उठाना चाहते थे। उसकी गेंदबाजी में बेहतरीन क्वालिटी है। फैन्स का बहुत आभारी हूं।'

 

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट ने तोड़ा युवराज सिंह का विश्व रिकॉर्ड, पोंटिंग भी पिछड़े


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap