logo

मूड

ट्रेंडिंग:

बुमराह ने हेड को डक पर किया आउट, MCG में यूं किया चारों खाने चित्त

ट्रेविस हेड ने पिछले दो मैचों में शतक जड़ा था, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने उनकी एक नहीं चलने दी।

Jasprit Bumrah

मेलबर्न में विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह को बधाई देते भारतीय खिलाड़ी। (फोटो - BCCI/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ट्रेविस हेड को जीरो पर आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 67वें ओवर में बुमराह ने दनदनाती गेंद पर हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अब तक 400 से ज्यादा रन बना चुके हेड 7 गेंद खेलकर खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 240 के कुल स्कोर पर गिरा। 


बुमराह ने यूं किया चारों खाने चित्त

 

मार्नस लाबुशेन (72) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हेड के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को अटैक पर वापस बुलाया। पहली गेंद पर स्मिथ ने 3 रन लिए। ऐसे में अब स्ट्राइक हेड को मिली। बुमराह ने राउंड द विकेट से हेड को बैक ऑफ लेंथ गेंद की जो कोण के साथ लेग स्टंप के बाहर जा रही थी, उस पर हेड ने प्रहार किया लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं हुआ। भारतीय तेज गेंदबाज ने इसके बाद लेंथ बॉल की, जिसे हेड ने छोड़ने का फैसला किया और गेंद जाकर ऑफ स्टंप के ऊपर जा टकराई। 

 

इस गेंद की लाइन और लेंथ इतनी परफेक्ट थी कि हेड इसे पढ़ नहीं पाए और चारों खाने चित्त हो गए। पिच होने के बाद गेंद अंदर की ओर आई थी। हेड शायद सोच रहे होंगे यह बाउंस होकर ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन गेंद ज्यादा उछली नहीं और उनके ऑफ स्टंप की गिल्ली ले उड़ी। 

 

 

बुमराह की धांसू वापसी

 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आज (26 दिसंबर) से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। डेब्यू कर रहे 19 साल के ओपनर सैम कोन्सटास (60) ने बुमराह को खासा परेशान किया। कोन्सटास ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए। शुरू में बेरंग दिखने के बाद बुमराह ने वापसी की और उस्मान ख्वाजा (57) का विकेट चटकाया। फिर उन्होंने हेड का विकेट झटककर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने अगले ओवर में मिचेल मार्श का भी विकेट झटका, जिससे 69 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246/5 हो गया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap