श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब जीत लिया है। टीम ने शनिवार (1 फरवरी) को राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हैदराबाद तूफान्स को 4-3 से मात दी। बंगाल टाइगर्स की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 2-1 से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद उसने धांसू कमबैक किया और खिताब पर कब्जा जमाया।
बंगाल टाइगर्स के लिए जुगराज सिंह (25वें मिनट, 32वें मिनट, 35वें मिनट) ने हैट्रिक लगाई। वहीं सैम लेन ने 54वें मिनट में निर्णायक गोल दागा। हैदराबाद तूफान्स की ओर से गोंजालो पेलियाट (9वें मिनट, 39वें मिनट) और अमनदीप लकड़ा (26वें मिनट) ने गोल किया।
फाइनल में हुई कड़ी टक्कर
खिताबी मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बंगाल टाइगर्स ने हवाई पासिंग का अच्छा इस्तेमाल किया और चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया, लेकिन हैदराबाद के डिफेंस ने जुगराज सिंह के तीनों शॉट रोक लिए। इसके बाद हैदराबाद ने आक्रामक रुख अपनाया और पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। इस मौके को गोंजालो पेलियाट ने भुनाते हुए फ्लिक के जरिए टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी।
दूसरे क्वार्टर में अभिषेक ने बंगाल टाइगर्स के लिए पेनल्टी कॉनर्र हासिल किया। जुगराज ने इस बार मौका नहीं जाने दिया और जबरदस्त ड्रैग फ्लिक से गेंद को गोलपोस्ट में डालकर बराबरी दिला दी। हालांकि अगले ही मिनट में हैदराबाद को पेनल्टी कॉर्नर मिला और अमनदीप ने उसे गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
जुगराज ने लगाई हैट्रिक
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। जुगराज ने एक बार बेहतरीन ड्रैग फ्लिक के जरिए स्कोर 2-2 कर दिया। कुछ ही मिनट बाद बंगाल ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिस पर जुगराज ने गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस गोल की मदद से बंगाल टाइगर्स ने फाइनल मुकाबले में पहली बार बढ़त बनाई। हालांकि हैदराबाद ने जल्द ही वापसी की और गोंजालो पेलियाट के गोल से बराबरी हासिल कर ली।
अंतिम क्वार्टर में बंगाल टाइगर्स ने दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन हैदराबाद के गोलकीपर टिम ब्रांड ने उसे गोल करने से रोक दिया। 54वें मिनट में बंगाल टाइगर्स को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर सैम लेन ने निर्णायक गोल दागा। हैदराबाद ने वापसी की पूरी कोशिश की और आखिरी पलों में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया लेकिन बंगाल टाइगर्स के गोलकीपर जेमी कार ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बंगाल टाइगर्स को चैंपियनशिप जीतने पर 3 करोड़ रुपए मिले। वहीं हैदराबाद को 2 करोड़ रुपए के साथ संतोष करना पड़ा।