हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2024-25 फाइनल शनिवार (1 फरवरी) को ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेला गया। खिताबी मुकाबले में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और हैदराबाद तूफान्स के बीच टक्कर हुई। रोमांचक फाइनल से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने परफॉर्म किया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में फाइनल का जश्न उस समय फीका पड़ गया, जब सारा अली खान को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब बेकाबू हो गया।
सारा अली खान के परफॉर्मेंस के दौरान स्टेडियम की क्षमता पूरी हो चुकी थी लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। आखिरी में स्टेडियम का गेट बंद करना पड़ा, जिससे फैंस गुस्सा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने गेट तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश की। कुछ लोगों ने बाउंड्री फांदकर सारा अली खान की एक झलक पाने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इससे स्टेडियम परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। भगदड़ में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।
3 की स्थिति गंभीर
जानकारी के मुताबिक अफरातफरी में घायल होने वाले लोगों में तीन की स्थिति गंभीर है। घटना का पता चलते ही मौके पर एंबुलेंस पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
बंगाल टाइगर्स बनी चैंपियन
फाइनल मुकाबले में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान्स को 4-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पहले हाफ तक बंगाल टाइगर्स की टीम 2-1 से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद उसने धांसू वापसी की और हॉकी इंडिया लीग की चैंपियन बनी। टीम के लिए जुगराज सिंह ने हैट्रिक लगाई। वहीं सैम लेन ने एक गोल दागा। हैदराबाद की ओर से गोंजालो पेलियाट ने दो और अमनदीप लकड़ा ने एक गोल किया।