logo

मूड

ट्रेंडिंग:

Google के सीईओ सुंदर पिचाई क्यों जानना चाहते हैं IPL का ये रहस्य?

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट के फैन हैं। इन दिनों वह इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठा रहे हैं।

sundar pichai

सुंदर पिचाई। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई क्रिकेट के फैन हैं। वह अमेरिका में बैठकर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठा रहे हैं और खिलाड़ियों में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। इस बात की तस्दीक उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक ट्वीट करके की है। 

 

दरअसल, गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर का नाम नहीं था। अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण सुंदर किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं। सुंदर को गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सवाल उठाया।

 

सर्वश्रेष्ठ 15 में कैसे शामिल हो जाते हैं सुंदर?

 

पुष्कर नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, 'सुंदर भारत की सर्वश्रेष्ठ 15 में कैसे शामिल हो जाते हैं, लेकिन IPL की 10 टीमों के होते हुए भी उन्हें किसी भी आईपीएल टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती। यह एक रहस्य है।' गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने यूजर के इसी सावल और रहस्य को जानने के लिए ट्वीट किया है।     

 

रहस्य जानना चाहते हैं सुंदर पिचाई

 

सुंदर पिचाई ने कहा, 'मैं भी यही सोच रहा था कि वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं चुना गया?' बता दें कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की शुरुआत निराशाजनक रही। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन से हार गई।

 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर 97 पर थे, फिर स्ट्राइक क्यों नहीं दी? शशांक ने बताई वजह

 

मैच हारी गुजरात टाइटंस


श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने पंजाब के लिए बेहतरीन पारियां खेली। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में जगह न बना पाना चर्चाओं में बना हुआ है। 

 

बता दें कि वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए नौ टेस्ट, 23 वनडे और 54 टी-20 इंटरनेशनल में क्रमश: 25, 24 और 48 विकेट लिए हैं। वह भारत की उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर 2008 से लेकर 2021 तक आरसीबी टीम का हिस्सा थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap