logo

मूड

ट्रेंडिंग:

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए किन टीमों ने किया है क्वालिफाई?

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2010 में फुटबॉल के महाकुंभ में भाग लिया था।

FIFA World Cup Trophy

फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी। (Photo Credit: FIFA/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

फीफा वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में होना है। फुटबॉल के अगले महाकुंभ में रिकॉर्ड 48 टीमें भाग लेंगी। 11 जून को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा। 

 

हाल ही में जापान फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाला पहला देश बना था। जापान ने एशियन क्वालिफायर्स के ग्रुप-सी में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। आज (24 मार्च) न्यूजीलैंड ने भी फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। न्यूजीलैंड ने ओशियानिया क्वालिफाईंग सीरीज के फाइनल में न्यू केलेडोनिया को 3-0 से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई।  

 

न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2010 में फुटबॉल के महाकुंभ में भाग लिया था। साउथ अफ्रीका में खेले गए उस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ग्रुप-F में तीन ड्रॉ खेलकर तीसरे स्थान पर रहा था। इसके अलावा वे 1982 वर्ल्ड कप में भी खेले थे।  

 

यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर पर 'नस्लीय' टिप्पणी कर बुरे फंसे हरभजन सिंह!

 

ये है क्वालिफिकेशन प्रोसेस

 

फीफा वर्ल्ड कप 2026 में अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मेजबान होने के नाते ऑटोमेटिक क्वालिफेशन हासिल करेंगे। 43 टीमें कॉन्टिनेंटल क्वालिफाइंग प्रोसेस से पहुंचेंगी। बाकी की दो टीमें इंटरनेशनल प्लेऑफ से क्वालिफाई करेंगी। 

 

अगर ईरान मंगलवार को उज्बेकिस्तान को हार देता है तो वह फीफा वर्ल्ड कप 2026 में जगह पक्की करने वाला छठा देश बना जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान बिगड़ी तमीम इकबाल की तबीयत, स्थिति गंभीर

 

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन देशों ने हासिल किया है टिकट

  • अमेरिका (मेजबान)
  • मैक्सिको (मेजबान)
  • कनाडा (मेजबान)
  • जापान (AFC)
  • न्यूजीलैंड (OFC) 

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap