logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत के हाथ में कमान

हॉकी एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को कप्तान बरकरार रखा गया है।

Indian Hockey Team

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (दाएं)। (Photo Credit: Hockey India Media)

हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में होना हैयह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगाहॉकी इंडिया ने इस कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट के लिए बुधवार (20 अगस्त) को 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दीअनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है

 

अगले साल होने वाले FIH हॉकी वर्ल्ड कप का यह क्वालिफायर टूर्नामेंट है। भारत को पूल A में जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ करेगी। इसके बाद वह 31 अगस्त को जापान और फिर अगले दिन कजाकिस्तान से भिड़ेगी।

 

यह भी पढ़ें: अश्विन ने श्रेयस-यशस्वी को दी ऐसी सलाह, अगरकर को मिर्ची लग जाएगी!

हर डिपार्टमेंट में बढ़िया है टीम का बैलेंस

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है। सभी डिपार्टमेंट में गहराई और बैलेंस है। गोलकीपिंग की जिम्मेदारी कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा संभालेंगे। डिफेंस में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अमित रोहिदास को जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह का साथ मिलेगा।

 

मिडफील्डर्स में मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह शामिल हैं। अटैक की अगुवाई मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह करेंगे। नीलम संजीव जेस और सेल्वम कार्ति को वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर नामित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: सूर्या ने जिसके लिए दी कुर्बानी, एशिया कप में उसी की लेंगे बलि?

मजबूत है हमारी टीम - कोच

भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने सेलेक्शन पर कहा, 'हमने एक अनुभवी टीम चुनी है जो समझती है कि दबाव वाली परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करना होता है। एशिया कप हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफिकेशन दांव पर है, इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जिनमें धैर्य, दबाव को सोखने और प्रदर्शन करने की क्षमता हो। टीम सेलेक्शन हमारे इंटेंट को दर्शाता है। हम एक ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं जो कड़ी टक्कर दे और हमारे मेन उद्देश्य को हासिल कर सके।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं टीम के संतुलन और क्वालिटी से बहुत खुश हूं। हमारे पास डिफेंस, मिडफील्ड और अटैक हर डिपार्टमेंट में लीडर हैं और यही सामूहिक ताकत मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है। मुझे लगता है कि जिस तरह से यह टीम एकजुट होकर खेलती है, वह हमारी सबसे मजबूत ताकत होगी।'

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय हॉकी टीम:

  • गोलकीपर - कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
  • डिफेंडर - सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
  • मिडफील्डर - राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद
  • फॉरवर्ड - मंदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
  • वैकल्पिक - नीलम संजीव जेस और सेल्वम कार्ति

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap