logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, एशिया कप में कर सकता है खेला!

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल हसन नवाज ने अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की है। टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 175 का है।

Hasan Nawaz

हसन नवाज। (Photo Credit: ICC/X)

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर से संशय हट गया है। भारत सरकार की ओर से टीम इंडिया को मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने की हरी झंडी मिल गई है। एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को पाकिस्तान से खेलने पर कोई अड़चन नहीं है। 

 

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होना है। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार, दोनों टीमें का सुपर 4 में भी भिड़ना तया है। अगर फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें पहुंचती हैं तो फैंस को दो सप्ताह के अंदर तीसरी बार हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

 

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले कुछ समय से हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है मगर इस बार उसे संभलकर रहना होगा। पाकिस्तान की टीम में शामिल कई युवा बल्लेबाज पलक झपकते ही बाजी पलट सकते हैं। 23 साल के हसन नवाज भी उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु से छिन गई वर्ल्ड कप की मेजबानी, नवी मुंबई में होगा फाइनल?

हसन नवाज बन सकते हैं बड़ा खतरा

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद हसन नवाज जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का मौका मिला। हसन ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। वह जीरो पर आउट हो गए। दूसरे मैच में भी हसन नवाज का खाता नहीं खुला। 

 

ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में हसन नवाज ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उन्होंने 205 रन के विशाल रन चेज में 45 गेंद में 105 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 200 प्लस रन के टारगेट को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। हसन नवाज ने 44 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था, जो टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड है।

 

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20I शतक

 

गेंद बल्लेबाज बनाम साल वेन्यू
44 हसन नवाज न्यूजीलैंड 2025 ऑकलैंड
49 बाबर आजम साउथ अफ्रीका 2021 सेंचुरियन
58 अहमद शहजाद बांग्लादेश 2014 ढाका
58 बाबर आजम न्यूजीलैंड 2023 लाहौर

PSL 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे

हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 162.19 के स्ट्राइक रेट से करीब 400 रन बनाए। वह PSL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक ठोके। इस टूर्नामेंट में 350 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर था। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बैटर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

 

PSL 2025 में सबसे ज्यादा रन

 

बल्लेबाज रन स्ट्राइकरेट
साहिबजादा फरहान 449 152.20
फखर जमान 439 152.96
हसन नवाज 399 162.19
अब्दुल्लाह शफीक 390 148.28
जेम्स विंस 378

148.23

हालिया फॉर्म भी है जबरदस्त 

हसन नवाज ने हाल ही में वेस्टइंडीज में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर के पहले मैच में ही 54 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेल पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिलाई थी। हसन की यह पारी उस समय आई थी, जब पाकिस्तान ने 281 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 180 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हसन को डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

 

यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फॉर्मेट बदला

 

हसन नवाज के आंकड़े

हसन नवाज ने अब तक 14 टी20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 175.64 के हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 3 मैचों में 112 रन है। ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो हसन ने 47 मैचों में 151.10 के स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 शतक लगाए हैं। 

 

हसन नवाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था। वह टी20 इंटरनेशनल में अब तक 6 बार डक पर आउट हो चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम उन्हें एशिया कप में उनके X-फैक्टर को देखते हुए प्लेइंग-XI में शामिल कर सकती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap