एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। वहीं पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज 12 सितंबर को करेगा। इसके बाद दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पर फिर से दबदबा बरकरार रखने के लिए बेताब होगी। हालांकि उसे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादाफरहान से संभलकर रहने की जरूरत है। 29 साल के साहिबजादा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और तीनों ही इसी साल आए हैं।
साहिबजादाफरहान'सिक्सहिटिंग मशीन' के तौर पर भी मशहूर हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2025 में अब तक 25 टी20 पारियों में 77 छक्के जड़ दिए हैं। टी20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। साउथअफ्रीकी युवा सनसनी डेवाल्डब्रेविस 85 छक्के के साथ सबसे आगे हैं। हालांकि उन्होंने साहिबजादा से 5 पारियां भी ज्यादा खेली हैं।
2025 में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के:
बल्लेबाज
पारी
छक्के
डेवाल्ड ब्रेविस
36
85
साहिबजादा फरहान
25
77
मिचेल ओवन
36
77
निकोलस पूरन
38
75
उतार-चढ़ाव भरा रहा साहबिजादा का करियर
साहिबजादाफरहान ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। हालांकि वह डेब्यू पर खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद उन्हें दो मैचों में और मौके लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। वह टीम में अपनी जगह गंवा बैठे। साहिबजादा ने घरेलू क्रिकेट में अपनी मेहनत जारी रखी और उन्होंने 6 साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी की। हालांकि उनकी वापसी भी कुछ खास नहीं रही और वह फ्लॉप रहे।
साहिबजादा ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता और बांग्लादेश के खिलाफ 30 मई को 74 रन की आतिशी पारी खेल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी दूसरी वापसी का धमाकेदार ऐलान किया। साहिबजादा ने अब तक 124 टी20 मैचों में 3813 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 के आस-पास रहा है।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान आगा (कप्तान), अबरारअहमद, फहीमअशरफ, फखरजमान, हारिसरऊफ, हसन अली, हसननवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादाफरहान, सईमअयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयानमोकिम।