logo

मूड

ट्रेंडिंग:

नीरज चोपड़ा के 90 मीटर पार करने पर बोले अरशद नदीम - मेरा लक्ष्य 100m

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो किया था। पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने कहा कि उनका टारगेट 100 मीटर है।

Neeraj Chopra Arshad Nadeem

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल सेरेमनी के दौरान नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम। (Photo Credit: Neeraj Chopra/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पेरिस ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने कहा है कि उनका टारगेट एक दिन 100 मीटर के आंकड़े को छूना है। पाकिस्तान के इस जैवलिन थ्रोअर का बयान नीरज चोपड़ा के 90 मीटर के बैरियर को पार करने के बाद आया है। नीरज ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग मीट में 90.23 मीटर का थ्रो किया था। उन्होंने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंका।

 

अरशद नदीम ने पिछले साल पेरिस में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर कब्जा किया था, जबकि नीरज चोपड़ा के भाले ने 89.45 मीटर की दूरी तय की थी। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

 

मेरा किसी और से कम्पटीशन नहीं

 

अरशद नदीम ने भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते नीरज चोपड़ा पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भारत के साथ चल रहे संघर्ष के कारण मैं नीरज के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।' उन्होंने नीरज चोपड़ा के 90 मीटर के पार करने पर कहा, 'वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह उनके लिए अच्छा है। मैंने हमेशा कहा है कि मैं हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करता हूं और मेरा लक्ष्य एक दिन 100 मीटर का आंकड़ा छूना है।'

 

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर फिर आमने-सामने, इस बार कौन मारेगा बाजी?

 

भारत-पाक तनाव पर कही ये बात

 

अरशद नदीम ने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष पर कहा कि उनकी फैमिली हमेशा पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी रहेगी। अरशद नदीम ने कहा, 'मैं एक गांव से हूं और मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा।'

 

नीरज चोपड़ा को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था क्योंकि उन्होंने 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' टूर्नामेंट में हिस्सा लेने लिए अरशद नदीम को आमंत्रित किया था। नीरज के परिवार की भी ट्रोलिंग हुई थी। बात बढ़ने पर नीरज ने एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए अरशद नदीम के 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में हिस्सा लेने का सवाल ही नहीं उठता है। इस जैवलिन थ्रो इवेंट का पहला चरण 24 मई को बेंगलुरु में होना था लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: 9 साल से संजो रहे थे सपना, नीरज चोपड़ा ने यूं तोड़ा 90 मीटर का बैरियर

 

'अरशद नदीम से करीबी दोस्ती नहीं'

 

दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का बैरियर तोड़ने से एक दिन पहले नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह और अरशद नदीम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। अरशद नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा था, 'सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है। हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। लेकिन इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी। पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap