दिल्ली-NCR में गर्मी तो गुजरात में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल
देश
• NEW DELHI 09 Sept 2025, (अपडेटेड 09 Sept 2025, 7:19 AM IST)
देश में लगातार हो रही बारिश से कुछ राज्यों को राहत मिली है। आज दिल्ली-यूपी में उमस भरा मौसम रहेगा तो राजस्थान और गुजरात में बारिश होने की संभावना है।

बारिश, Photo Credit: PTI
देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है। कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश के कारण लोग परेशान हैं तो कुछ हिस्सों में बारिश से तो राहत मिल गई है लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। पंजाब, हरियाणा को बारिश से थोड़ी राहत मिली तो दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश कम हो गई है। हालांकि, दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज धूप ने लोगों को जून की गर्मी याद दिला दी। राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में लगातार बारिश जारी है और आज भी इन राज्यों समेत कई अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली वालों को आज यानी मंगलवार को भी बारिश से राहत मिल सकती है। दिन की शुरुआत खिलखिलाती धूप के साथ होगी लेकिन दोपहर में कल की तरह ही उमस भरी गर्मी देखने को मिल सकती है। यमुना नदी का जलस्तर भी कम हो रहा है जिससे बाढ़ का खतरा भी टल गया। आज राजधानी समेत एनसीआर के इलाकों में आंधी-तूफान आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SIR में 12वां दस्तावेज होगा आधार
राजस्थान-गुजरात में अलर्ट
दिल्ली में लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी तो राजस्थान और गुजरात में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मोरबी, दादरा और नगर हवेली, दमण और वलसाड में बहुत भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने सभी अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए कहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जरूरी तैयारी के निर्देश दे दिए हैं। जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में 12 एनडीआरएफ और 20 एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
राजस्थान मौसम अपडेट 8 सितंबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 8, 2025
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के जिलों में आगामी 24 घंटे तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं रुक-रुक कर मध्यम से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में आगामी एक सप्ताह कमी होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/fu3Qc2i1KP
गुजरात के साथ-साथ राजस्थान में भी बारिश का खतरा बना हुआ है। कल राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज भी मध्यम से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को जैसलमेंर, बाड़मेर जिलमों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, आज से अगल एक हफ्ते तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।
पंजाब-हरियाणा का मौसम
पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राज्य में बाढ़ के कारण करोड़ों का नुकसान हो गया है साथ ही अब तक 51 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, पंजाब में अब बारिश कम हो रही है। कल भी कुछ ही स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों को बारिश से राहत मिल चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में फिलहाल दो-तीन दिनों तक बारिश से राहत के आसार हैं।
Death toll in Punjab due to floods goes up to 51
— ANI Digital (@ani_digital) September 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/KQPZJgGcI5#Punjab #Floods #monsoon pic.twitter.com/uxGm694paS
हरियाणा की बात करें तो हरियाणा को भी फिलहाल बारिश से राहत मिलती हुई नजर आ रही है। मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना नहीं है। राज्य के लोगों को पिछले दो दिनों से भी बारिश से राहत मिली हुई है। हालांकि, 11 और 12 सितंबर को एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः 'सवालों का हिसाब दो वरना करारा जवाब मिलेगा,' CM नीतीश से तेजस्वी यादव
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब और हरियाणा की तरह ही बिहार में भी बारिश थम गई है लेकिन बारिश थमने से बिहार में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी बारिश बंद होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, 11 सितंबर से यूपी में एक बार फिर से बारिश शुरू हो सकती है।
अन्य राज्यों का मौसम
देश के अन्य हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। देश के पूर्वात्तर में स्थित राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 सिंतबर तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में 12-14 सितंबर और नागालैंड-मणिपुर में 11-12 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा में 11-12 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap