logo

ट्रेंडिंग:

कहीं फटे बादल, कहीं तबाही, कैसा रहेगा देश में मौसम?

देशभर के कई हिस्सों में बारिश के कारण अभी भी तबाही मची हुई है। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। जानिए आज मौसम कैसा रहेगा।

weather Forecast

बारिश, Photo Credit: PTI

देशभर में लगातार हो रही बारिश से तबाही मची हुई है। रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कठुआ और हिमाचल के कूल्लू में बादल फटने के कारण कल भारी तबाही हुई। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के चसोटी में भी ऐसी ही घटना हुई थी। दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड तक कल बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज यानी 18 अगस्त को भी कई जगह बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी गुजरात, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, गोवा समेत कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

 

रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कुदरत की तबाही देखने को मिली है। कठुआ हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग घायल भी हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में कई संवेदनशील जगहों पर आज भी अलर्ट रहेगा।  मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई है जिसके चलते आज जम्मू संभाग में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल फटने और  लैंडस्लाइड होने की संभावना है। 

 

यह भी पढ़ें: 'EC डेटा दे, हम साबित करेंगे वोट चोरी से मोदी PM बने हैं'- राहुल गांधी

 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

दिल्ली में मानसून सक्रिय है। कल कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली में 18 अगस्त को बारिश की संभावना है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रहा है, जिस वजह से यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है।

 

ऐसे में यमुना के आस-पास के इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। आज बारिश की संभावना है लेकिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।  हालांकि, देर शाम तक मौसम का मिजाज बदल भी सकता है। दिल्ली से सटे एनसीआर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

हिमाचल-उत्तराखंड में मौसम


उत्तराखंड में रविवार दोपहर तक कई इलाकों में लगातार बारिश हुई। हालांकि, दोपहर बाद राज्य के लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली। उत्तराखंड में आज भी कई जगह बारिश का अलर्ट जारी है। आज पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खीर गंगा का जलस्तर बढ़ते ही लोग डर में आ गए। प्रशासन ने भी लोगों को संवेदनशील इलाकों से दूर रहने के लिए कहा है। 

 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर हल्का हाथ क्यों रख रहे हैं राहुल गांधी?

 

हिमाचल में भारी बारिश के कारण इस सीजन बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। रविवार सुबह करीब 4 बजे के करीब कुल्लू के शालानाला में बादल फटा। इससे कुल्लू और मंडी के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। टकोली सब्जी और टकोली फोरलेन पर फ्लड के कारण मलबा आ गया। कुल्लू-मंडी के अलग-अलग इलाकों में 10 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। कई घरों में अंदर मलबा भर गया है।

 

हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने और रुक-रुक कर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है। लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र का मौसम

भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के बड़े हिस्से के लिए रेड अलर्ट जारी किया है । रविवार सुबह भारी बारिश के बीच मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कई इलाकों में भी जलभराव देखा गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

बीते कुछ दिनों से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मुंबई में 400 मिमी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मुंबई में 19 अगस्त को भी ऑरेंज अलर्ट है। पालघर जिले में पालघर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: क्या AI इंसानों को मार देगा, 'गॉडफादर' ने बचने का तरीका क्या बताया?

उत्तर प्रदेश में कम बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून आज थोड़ा शांत रहेगा। मानसून के कमजोर पड़ने के चलते प्रदेश भर में गरमी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 72 घंटों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। 18 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

बिहार में कैसा मौसम?

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने आज बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। 

राजस्थान में मानसून सक्रिय 

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हुई है और कहीं-कहीं तेज बारिश भई जर्ज की गई। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अगले 3-4 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग  में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 

 

यह भी पढ़ें: 'यह कयामत है', PAK में अचानक आई बाढ़; 344 की मौत

अन्य राज्यों का हाल


दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, बागलकोट, बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी, रायचूर, बल्लारी, बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुरा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हसन, कोलार, मांड्या, मैसूरु, शिवमोग्गा और तुमकुरु में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में भारी बारिश होने के आसार हैं। गोवा और मध्य प्रदेश में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap