LIVE: NDA कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति
देश
• NEW DELHI 09 Sept 2025, (अपडेटेड 09 Sept 2025, 8:25 PM IST)
एनडीए के सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया ब्लॉक के बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है।

सीपी राधाकृष्णन और नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)
एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन ने महागठबंधन कैंडीडेट को हारकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले और विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण यह चुनाव हुआ। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।
चुनाव से पहले सोमवार को एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद भवन में बैठक की थी। विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार, डीएमके नेता टीआर बालू और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल थे। विपक्षी सांसदों को कहा गया था कि वे अपने बैलट पर दूसरी प्राथमिकता न भरें। दूसरी प्राथमिकता के वोट तभी गिने जाते हैं, जब दोनों उम्मीदवारों के बीच टाई हो जाए। वहीं, एनडीए की भी बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।
- कब से कब तक हुई वोटिंग: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। इसमें लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्यों ने वोट डाले। राज्यसभा के 12 नामित सदस्यों ने भी इसमें वोट किया। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू हुई।
- कौन थे उम्मीदवार: एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उतारा था, जो तमिलनाडु में बीजेपी का बड़ा चेहरा रहे हैं। दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। वहीं, विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया था जो सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।
- बहुमत का आंकड़ा कितना: लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को मिलाकर कुल 781 वोट होते हैं। चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 391 वोट हासिल करने होते हैं। अब सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिलने के साथ ही उन्हें जीत मिल गई है।
- किसके पास कितना समर्थन: एनडीए के पास 427 सांसदों का समर्थन था। वहीं, इंडिया ब्लॉक के पास 315 सांसद थे। ऐसे में एनडीए का पलड़ा भारी था। 39 सांसद ऐसे थे जो किसी खेमे में नहीं थे। हालांकि, YSRCP ने एनडीए के राधाकृष्णन का समर्थन देने की बात कही थी और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी को वोट देने को कहा था।
उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी हर अपडेट
वोटिंग खत्म, काउंटिंग का इंतजार
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है और अब कुछ ही देर में वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी। नया उपराष्ट्रपति कौन बनेगा, इसका फैसला आज रात ही हो जाएगा।
#WATCH | Delhi: Couting of votes for the Vice Presidential election begins.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan faces the Opposition INDIA bloc’s nominee and former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy in this election. pic.twitter.com/ZYPPsR65ui
September 09, 16:19
3 बजे तक 96 पर्सेंट वोटिंग
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच 96 प्रतिशत से ज्यादा सांसदों ने अपने वोट डाल दिए हैं। वोटिंग का समय 5 बजे तक है।
September 09, 11:06
वोटिंग जारी, सोनिया-खड़गे ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने वोट डाल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वोट कर दिया है। खड़गे जब वोट डालने पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी थे। दोनों हाथ पकड़कर ही अंदर आए।
#WATCH | Delhi | Union Minister Nitin Gadkari and Congress National President Mallikarjun Kharge arrive at the Parliament House to cast their vote for the Vice Presidential election.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/L9so7EO0TA
September 09, 10:26
इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार क्या बोले?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। एनडीए और इंडिया ब्लॉक, दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस वोटिंग क्या होती है।'
#WATCH | Vice President election | INDIA bloc’s nominee and former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy says, "...I am very confident. We are going to win...I am only trying to awaken people's conscience. I did not say that there would be cross-voting. I don't know what… pic.twitter.com/IW3PsKPnC4
— ANI (@ANI) September 9, 2025
September 09, 10:19
पीएम मोदी ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से निकल गए हैं। इसके बाद पीएम मोदी पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the Parliament House after casting his vote for the Vice Presidential election.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/Kic17Kdebj
September 09, 09:43
एनडीए उम्मीदवार ने राम मंदिर में की पूजा
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा की।
#WATCH | Vice Presidential election | Delhi: NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan offered prayers at the Shree Ram Mandir in Lodhi Road area and sought blessings this morning, ahead of the VP election. pic.twitter.com/aHxbdDY3pm
— ANI (@ANI) September 9, 2025
September 09, 09:43
सचिन पायलट बोले- जगदीप धनखड़ कहां हैं?
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'उपराष्ट्रपति चुनाव क्यों हो रहे हैं? पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं? चुनाव में एनडीए को अपना बहुमत साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी बहुत मजबूत हैं। मुझे उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।'
#WATCH | Raipur | #VicePresidentialElection2025 | Congress leader Sachin Pilot says, "Why are the Vice Presidential elections being held? Where is the former Vice President Jagdeep Dhankhar?...NDA has to work very hard to prove its majority in the elections, as the INDIA… pic.twitter.com/5P5E7iyZ8h
— ANI (@ANI) September 9, 2025
September 09, 09:18
बीजेपी का दावा- क्रॉस वोटिंग होगी
बीजेपी सांसद नरहरि अमीन ने कहा, 'हमें पूरा बहुमत मिलेगा सभी एनडीए सांसद वोटिंग करेंगे। कांग्रेस और AAP की तरफ से क्रॉस वोटिंग होगी, क्योंकि वे एकजुट नहीं है। विपक्ष बंटा हुआ है और उनके जीतने की कोई उम्मीद नहीं है।'
VIDEO | BJP MP Narhari Amin, ahead of the Vice-Presidential elections, says, "We will win with a thumping majority. All NDA parliament members will vote, and there will also be cross-voting from Congress and AAP as they are not united...The Opposition is divided, and there is no… pic.twitter.com/g0vl1wkh7G
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025
September 09, 07:02
कुछ पार्टियों ने बनाई वोटिंग से दूरी
कुछ पार्टियों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से भी दूरी बना ली है। बीजेडी और बीआरएस ने वोटिंग से दूरी बनाई है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने भी इस चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उसका कहना है कि पंजाब की बाढ़ में राज्य सरकार या केंद्र की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।
September 09, 07:02
39 सांसद किसे डालेंगे वोट?
39 सांसद ऐसे हैं, जो न तो एनडीए का हिस्सा हैं और न ही इंडिया ब्लॉक का। YSRCP ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया है। AIMIM के सांसद ओवैसी ने बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि इन 39 सांसदों में से ज्यादातर सीपी राधाकृष्णन को वोट देंगे।
September 09, 06:51
चुनाव से पहले दोनों उम्मीदवारों ने क्या किया?
20 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से राधाकृष्णन ने सभी राज्यों के सांसदों से समूहों में मुलाकात की और चुनाव में समर्थन मांगा, जबकि रेड्डी ने विभिन्न राज्यों का दौरा किया और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की।
September 09, 06:51
प्रधानमंत्री मोदी डालेंगे सबसे पहले वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सबसे पहला वोट प्रधानमंत्री मोदी डालेंगे। क्योंकि उन्हें इसके बाद यहां से पंजाब और हिमाचल प्रदेश भी जाना है। दोनों राज्य बाढ़ से परेशान हैं और पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap