logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'बांग्लादेश के लिए 2 राफेल ही काफी', सुवेंदु ने दी चेतावनी

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हम बांग्लादेश पर निर्भर नहीं हैं। बांग्लादेश हम पर निर्भर है। अगर हम 97 उत्पाद नहीं भेजेंगे, तो आपको चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे।

suvendu adhikari bjp

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी। Source- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर बांग्लादेश ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत जानता है कि उसे कैसे निपटना है।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच बांग्लादेश के लिए दो राफेल लड़ाकू विमान पर्याप्त होंगे।

बांग्लादेश बॉर्डर के पास सुवेंदु की रैली

सुवेंदु अधिकारी बुधवार को बांग्लादेश बॉर्डर के पास पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में रैली कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हासीमारा में 40 फाइटर जेट खड़े हुए हैं, बांग्लादेश में सिर्फ दो राफेल भेजना ही काफी है।

इसके साथ ही बीजेपी ने कई हिंदू संगठनों के साथ मिलकर बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की निंदा करने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में बांग्लादेश सीमा के पास घोजाडांगा में विरोध-प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश हम पर निर्भर है

 

उन्होंने कहा, 'हम बांग्लादेश पर निर्भर नहीं हैं। बांग्लादेश हम पर निर्भर है। अगर हम 97 उत्पाद नहीं भेजेंगे, तो आपको चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे। अगर हम झारखंड से उत्पादित बिजली बांग्लादेश नहीं भेजेंगे तो 80 फीसदी गांवों में रोशनी नहीं होगी।'  

अत्याचारों और मंदिरों में तोड़फोड़ रोकने का आग्रह

 

सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में खतरनाक राफेल लड़ाकू विमान भेजने की चेतावनी दी। साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों की तोड़फोड़ को रोकने का आग्रह किया और कहा कि 16 दिसंबर को एक बड़ी बैठक होगी। उन्होंने मोहम्मद यूनुस की सरकार को चरमपंथी, कट्टरपंथी और मानवता विरोधी बताया और इसकी तुलना तालिबान से की।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाए जाने के बाद से बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को बांग्लादेश ने पुष्टि करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा की 88 घटनाएं हुई हैं और इन घटनाओं के सिलसिले में 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Topic:#Bangladesh

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap