logo

ट्रेंडिंग:

'ममता को हिंदू वोट नहीं देगा,' शुभेंदु अधिकारी ने किया दावा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि राज्य की हर दुर्गा पूजा समिति को अब सरकार 1.10 लाख रुपये की अनुदान राशि देगी। अब शुभेंदु अधिकारी ने इस पर जवाब दिया है।

Suvendu Adhikari

भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी। (Photo Credit: PTI)

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को ममता बनर्जी के दुर्गा समितियों को लेकर किए गए घोषणा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि चुनाव नजदीक आने पर ममता बनर्जी ऐसा करती हैं लेकिन इस बार वह चुनाव हार  रही हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि दुर्गा समितियों को पहले 1 लाख रुपये का अनुदान देने का वादा उन्होंने किया था, अब 1 लाख 10 हजार पर आ गई हैं। उन्हें 6 लाख वैकेंसी भी निकालनी चाहिए, पुलिसकर्मी, संविदाकर्मियों की सैलरी भी बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चुपके से मौलवियों की भी सैलरी बढ़ा देंगी। 

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, '6 लाख वैकेंसी दीजिए। टीए-डीए भी बढ़ाइए। पुलिसकर्मियों, विलेज पुलिस, सिटी पुलिस सबकी सैलरी बढ़ा दीजिए। यह काम आज किया, कुछ दिन बाद मौलवियों की सैलरी 500 और बढ़ा देगी। लोग बहुत तंग आ गए हैं। यह चुनाव हारने वाली है। एक भी हिंदू क्लब को पिछले लोकसभा चुनाव में 85 हजार रुपये करके दिया था, वोट नहीं दिया। इस बार भी नहीं दिया।  हिंदुस्तान में हिंदू का ही जीत होगा।' 

यह भी पढ़ें: 10 में से 1 टीचर 'नाकाबिल'; कहानी भारत के एजुकेशन सिस्टम की

'त्योहारों के दौरान मुर्शिदाबाद में भड़केंगे दंगे'

शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में अर्धसैनिक बलों की तैनाती छह हफ्तों के लिए बढ़ाने के फ़ैसले का स्वागत किया। ANI से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'अर्ध सैनिक बल वहां छह हफ्तों तक और तैनात रहेंगे। मेरी अपील है कि कुछ हफ्तों में हिंदू त्योहार शुरू होने वाले हैं। मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित इलाकों में 20 प्रतिशत से ज्यादा हिंदू नहीं हैं। हिंदू त्योहारों के दौरान, उपद्रवी फिर से हिंदुओं पर हमला करेंगे और उपद्रव मचाएंगे। इसलिए हाई कोर्ट को धुलियान और समसेरगंज में आदेश को और आगे बढ़ाना चाहिए।'

'कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंदुओं की जान बचाई'

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मुर्शिदाबाद दंगों के संबंध में मेरे द्वारा दायर जनहित याचिका में हाई कोर्ट की बेंच ने पहले दिए गए महत्वपूर्ण आदेशों के अनुसार उपायों को जारी रखने की अनुमति दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट के हस्तक्षेप से मुर्शिदाबाद जिले में कई हिंदुओं की जान बच पाई है।'

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद जिले में एक स्थाई बीएसएफ कैंप की स्थापना के संबंध में भी जरूरी बात कही है। विस्थापितों के पुनर्वास और प्रभावितों को उचित मुआवज़ा दिलाने की संभावनाओं पर जज कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 1900 करोड़ की डील और ईरानी तेल; ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों को किया बैन

'पश्चिम बंगाल में हर कोई खतरे में है'

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला होता है। केंद्रीय मंत्रियों पर हमले होते हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया जाता है और कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार पर हमला हुआ था, ईडी और सीबीआई पर हमला हुआ है, यहां हर कोई खतरे में है।'

'हिंदुओं को घरों से भागना पड़ रहा है'

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में 11 अप्रैल को मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई थी। विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। हजारों लोग सुरक्षा की तलाश में अपने घरों से भाग गए।'

यह भी पढ़ें: कंपनियां, 600 आउटलेटभारत में कितना बड़ा है McDonald's का बिजनेस?

'सत्ता में आए तो रोहिंग्याओं को निकालेंगे बाहर'

SIR पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा। निर्वासित किया जाएगा। सबसे पहले इन रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए। फिर उन्हें देश से बाहर निकाला जाना चाहिए। हरियाणा सरकार और अन्य सरकारें ऐसा कर रही हैं। एक भी बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिया या रोहिंग्या यहां नहीं रहेगा। यह हमारी प्रतिबद्धता है।' 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap