गुरुवार को दिल्ली-नोएडा में हीटवेव के बाद से अचानक से धूल भरी आंधी के साथ बारिश का मौसम देखने को मिला। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने इस बात का अनुमान लगाया था। इसके बाद राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को भी आंधी के साध हल्ली बारिश देखने को मिल सकती है और तापमान गिरकर 24 डिग्री रहने का अनुमान है। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के तमाम क्षेत्रों में भारी आंधी देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली से लेकर MP तक गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज बारिश से मिलेगी राहत
घरों में घुसा पानी
इसके अलावा लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर समेत 25 शहरों में तेज बारिश हुई। बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में ओले भी गिरे। हजारों बीघा फसल खराब हो गई। बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है।
लखनऊ की बात करें तो गुरुवार सुबह 8 बजे ही अंधेरा छा गया था। इसके साथ ही इतनी भारी बारिश हुई कि शहर के नाले उफना गए और सड़कों पर जलभराव हो गया और घरों में पानी घुस गया। बारिश करीब 4 घंटे तक होती रही। इस दौरान काफी तेज हवाएं भी चल रही थीं और आसमानी बिजली भी चमक रही थी।
फसलों की हुई बर्बादी
वहीं कानुपर की बात करें तो वहां का भी ऐसा ही हाल रहा है। कानपुर में भी अचानक से अंधेरा छा गया और बारिश होने लगी। अंधेरा इतना ज्यादा घना था कि गाड़ियों की हेडलाइट्स ऑन करनी पड़ीं। 2 घंटे के अंदर 7.2 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई और कॉलोनियों में पानी भर गया।
इसके अलावा बहराइच में तो बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसकी वजह से किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई। तेज आंधी की वजह से भी खेतों में पड़ी फसले उड़ गईं। आंधी और बारिश की संभावना के मद्देनज़र सरकार ने प्रशासन को हाई एलर्ट पर रहने को कहा है। प्रशासन को आदेश दिया गया है कि वे जलजमाव होने पर जिल निकासी की व्यवस्था करें और राहत कार्यों के लिए तैयार रहें।
वाराणसी में धूल भरी आंधी चली। पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर में लगे केसरिया और सफेद पर्दे उखड़ गए। बैनर-पोस्टर फट गए। पीएम मोदी कल वाराणसी आएंगे।
यह भी पढ़ेंः 42° तापमान, दिल्ली से महाराष्ट्र तक लू का कहर, कहां होगी बारिश?
क्या है कारण?
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है। उनका कहना है कि पश्चिम से आ रही हवाओं में काफी नमी है और यूपी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है इसी के चलते बारिश हो रही है।