logo

मूड

ट्रेंडिंग:

खुद अपनी जान बचाने में लगी थी पुलिस, पुरी भगदड़ के दौरान क्या हुआ?

पुरी के गुंडिचा मंदिर में जो लोग वहां मौजूद थे, उन्होंने आखों देखी बताई कि किस तरह से कई बार मॉक ड्रिल करवाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं थी।

Security personnel controlling mob। Photo Credit: PTI

सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करते हुए । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

रविवार को पुरी के गुंडिचा मंदिर के सामने हुई भगदड़ में तीन भक्तों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और बचे हुए लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी जान बचाने के लिए खुद भागने में व्यस्त थी, जबकि घायल भक्तों को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।

 

खुर्दा जिले के दिलीप साहू, जिनकी पत्नी प्रभाती साहू की इस हादसे में मौत हो गई, ने बताया, 'मैंने देखा कि पुलिसवाले अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे। मेरी पत्नी बेहोश हो गई थी, और मुझे अन्य भक्तों की मदद से उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। जो पुलिस हमें बचाने के लिए थी, वह कहीं नजर नहीं आई।' यह भगदड़ रविवार सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच हुई, जब हजारों भक्त रथों के सामने दर्शन के लिए जमा थे। रथ यात्रा के एक दिन बाद, शनिवार को रथ गुंडिचा मंदिर के सामने पहुंचे थे।

 

यह भी पढ़ें: दीघा की जगन्नाथ यात्रा पर BJP-TMC में बवाल क्यों? हंगामे की पूरी कहानी

कोई व्यवस्था नहीं दिखी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ बेकाबू हो गई थी और स्थिति को संभालने के लिए कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं था। सरकार ने त्योहार से पहले कई बार अभ्यास (मॉक ड्रिल) करवाया था, लेकिन फिर भी कोई व्यवस्था नहीं दिखी। भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके की रहने वाली प्रभाती दास के पति अभिजीत दास ने कहा, 'इतनी भीड़ होने के बावजूद पुलिस कहीं नजर नहीं आई। रविवार था, और भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जब लोग गिरने और चीखने लगे, तब भी कोई व्यवस्थित मदद नहीं मिली। हम पूरी तरह अकेले थे।'

 

ढेंकानल के परिखिता मिश्रा, जो इस हादसे में बाल-बाल बचे, ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'रथों के सामने पहले से ही बहुत भीड़ थी। फिर भी, दो ट्रक, जिनमें रथों के लिए लकड़ी की सीढ़ियां थीं, वहां से गुजरे। इससे जगह और तंग हो गई, जिसके कारण भगदड़ मची। ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिसवाला नहीं था।'

कई लोग फिसलकर गिर गए

एक अन्य बचे हुए व्यक्ति, प्रसंजीत मकाहुड ने बताया, 'रथों के सामने जमीन पर कुछ लकड़ी के लट्ठे रखे थे। कई भक्त उन पर खड़े होकर भगवान के दर्शन कर रहे थे। बारिश के कारण लट्ठे फिसलन भरे थे, और कई लोग फिसलकर गिर गए।'

 

यह भी पढ़ेंः महाकाल की शाही सवारी से रथ यात्रा तक, जानें शोभायात्रा के सभी रूप

 

पुरी के स्थानीय निवासी और नियमित मंदिर जाने वाले संतोष दास ने भीड़ प्रबंधन में खामियों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, 'हर साल त्योहारों में भारी भीड़ होती है, लेकिन पुलिस और प्रशासन कुछ नहीं सीखते। हजारों भक्तों के लिए मुश्किल से कुछ पुलिसवाले थे। इतने कम लोग इतनी बड़ी भीड़ को कैसे संभाल सकते हैं?'

Related Topic:#stampede

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap