logo

मूड

ट्रेंडिंग:

राजा रघुवंशी मामले में नया खुलासा, सिर्फ पैसे के लिए नहीं हुई हत्या

राजा रघुवंशी मामले में पुलिस का कहना है कि सिर्फ पैसे के लिए ही राजा रघुवंशी कही हत्या नहीं हुई है। हत्यारे राज कुशवाह के दोस्त थे इसलिए उन्होंने उसकी सहायता की।

Raja raghuvandhi and sonam raghuvanshi । Photo Credit: PTI

राजा और सोनम रघुवंशी । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंदौर के राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में नया मोड़ आया है। पुलिस ने शुरुआती थ्योरी को खारिज करते हुए बताया कि यह मामला सिर्फ 'कॉन्ट्रैक्ट किलिंग' तक ही सीमित नहीं था। गिरफ्तार तीन युवकों—विशाल, आकाश और आनंद— का राजा रघुवंशी को मारने का प्लान था पर यह राज की सहायता करने के लिए था।  राज, जो राजा की पत्नी सोनम का कथित प्रेमी है, इस हत्या का मास्टरमाइंड है।

 

मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने बताया, 'तीनों युवक दोस्त थे, और उनमें से एक राज का कजिन है। उन्होंने राज के कहने पर यह कत्ल किया। राज ने उन्हें सिर्फ 50,000 रुपये लॉजिस्टिक्स खर्च के लिए दिए थे।'

 

यह भी पढ़ेंः गला कटा, शरीर पर चोट के निशान, हरियाणवी मॉडल शीतल की लाश नहर से बरामद

इंदौर में बनी प्लानिंग

पुलिस के अनुसार, इस हत्या की साजिश फरवरी में इंदौर में बनी, जब राजा और सोनम की शादी (11 मई) होने वाली थी। राज ने सोनम के साथ मिलकर राजा को मारने की योजना बनाई। एक बैकअप प्लान यह था कि किसी दूसरी महिला को मारकर उसकी लाश को जलाकर सोनम की लाश के रूप में पेश किया जाए, ताकि सोनम को छिपने का समय मिले।

लाश को खाई में फेंका

शादी के बाद, राजा (29) और सोनम (24) मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) घूमने गए। 23 मई को, दोपहर 2 से 2:18 बजे के बीच, विशाल, आकाश और आनंद ने वेइसावडोंग फॉल्स के पास राजा पर छोटी कुल्हाड़ी हमला किया। सोनम वहां मौजूद थी और उसने यह सब देखा। इसके बाद, हमलावरों ने राजा की लाश को गहरी खाई में फेंक दिया। 

 

पुलिस के मुताबिक, सोनम ने आकाश को अपना रेनकोट दिया, क्योंकि उसकी शर्ट पर खून के धब्बे थे। बाद में आकाश ने वह रेनकोट भी फेंक दिया। किराए का टू-व्हीलर भी छोड़ दिया गया, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया।

यह भी पढ़ें: एहसान के तौर पर की गई राजा की हत्या, पुलिस का बड़ा खुलासा

बुर्का पहनकर भागी सोनम

हत्या के बाद, सोनम ने बुर्का पहनकर मेघालय से भागने की कोशिश की। राज ने विशाल को बुर्का दिया था। सोनम शिलांग के पुलिस बाजार से टैक्सी लेकर गुवाहाटी पहुंची, फिर बस से सिलिगुड़ी, पटना, आरा और लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची। 

 

पुलिस को एक टूर गाइड से जानकारी मिली कि उसने राजा और सोनम को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था। इससे पुलिस को केस सुलझाने में मदद मिली। राज ने सोनम को सिलिगुड़ी में दोबारा सामने आने और अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने को कहा। लेकिन पुलिस ने पहले ही आकाश को गिरफ्तार कर लिया था, जिससे राज घबरा गया।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap