logo

मूड

ट्रेंडिंग:

मध्य प्रदेश: इको वैन पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

सीमेंट से लदा ट्रेलर ट्रक एक इको वैन पर पलट गया, जिसमें कई लोग मारे गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं।

Jhabua Accident

झबुआ में हुआ हादसा। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सीमेंट से लदी एक ट्रॉली ट्रक, एक इको वैन पर पलट गई, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हैं। यह हादसा रात में करीब 3 बजे के आसपास हुआ है। झाबुआ के एसपी पद्म विलोचन शुक्ला ने हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 9 लोगों की मौत हुई हैं, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। यह हादसा मेघनगर के पास हुआ है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

 


एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

हादसे के वक्त इकोवैन में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मेघनगर तहसील के पास संजेली रेलवे क्रॉसिंग के करीब यह हादसा हुआ है। 

 

यह भी पढ़ें: सुबह या शाम, UP की 'खूनी' सड़कों पर निकलना कब सुरक्षित?

हादसा कैसे हुआ?

जहां हादसा हुआ है, वहां अभी एक रेलवे एवरब्रिज बन रहा है। जैसे ही ट्रक ब्रिज पर चढ़ा, संतुलन बिगड़ा और वहीं पास में खड़ी एक इको वैन पर ट्रक पलट गया। एक ही परिवार के 9 लोग हादसे में मारे गए। 

यह खबर अपडेट की जा रही है, घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap