logo

मूड

ट्रेंडिंग:

वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित JPC के सदस्य घोषित, पढ़ें नाम

वन नेशन वन इलेक्शन के लिए संयुक्त संसदीय समिति की अध्यक्षता बीजेपी से सांसद पीपी चौधरी करेंगे। वह राजस्थान के पाली से लोकसभा सांसद हैं।

Nation One Election JPC Members

पाली से लोकसभा सांसद पीपी चौधरी। Source- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

वन नेशन वन इलेक्शन के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी का गठन हो गया है। जेपीसी के सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं। संयुक्त संसदीय समिति में कुल 39 सांसदों को सदस्य बनाया गया है। इसमें लोकसभा से 27 सदस्य और राज्यसभा से 12 सदस्य शामिल हैं। राजस्थान के पाली से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी को जेपीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बता दें कि देश में संसदीय और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक पर विचार के लिए संसद ने शुक्रवार को 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति का गठन कर दिया।

लोकसभा से जेपीसी में सदस्य

सांसद चौधरी की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में लोकसभा सांसदों में पुरुषोत्तमभाई रूपाला और  पूर्व मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं। इसके अलावा सीएम रमेश, विष्णु दत शर्मा, डॉ. संजय जयसवाल, बैजयंत पांडा, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, कल्याण बनर्जी, बांसुरी स्वराज, भर्तृहरि महताब, डॉ संबित पात्रा, अनिल बलूनी, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, अनिल देसाई, धर्मेन्द्र यादव एवं अन्य शामिल हैं। 

राज्यसभा से जेपीसी में सदस्य

इसके अलावा राज्यसभा से सांसदों में घनश्याम तिवारी, डॉ. के लक्ष्मण, संजय कुमार झा, रणदीप सुरजेवाला, संजय सिंह, विजय साईं रेड्डी, मानस रंजन मंगाराज, पी विल्सन, कविता पाटीदार, भुवनेश्वर कलिता आदि शामिल हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap