logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली के चाणक्यपुरी में तेज रफ्तार थार ने दो को कुचला, 1 की मौत

एक तेज रफ्तार कार ने दिल्ली के चाणक्यपुरी में दो लोगों को कुचल दिया जिसमें से एक की मौत हो गई। दूसरे का इलाज जारी है।

thar car accident delhi

हादसे के बाद खड़ी कार, Photo Credit: Social Media

देश की राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार थार कार ने दो लोगों को कुचल दिया। रविवार तड़के हुए इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, थार चला रहे शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना के नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में हुई है जो बेहद पॉश माना जाता है। घटनास्थल से राष्ट्रपति भवन की दूरी मुश्किल से दो किलोमीटर होगी।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद घायल वहीं पर कई घंटे तक पड़े रहे। पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार सीज कर दी है। बताया गया है कि कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं और फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया ताकि और सबूत जुटाए जा सकें। कार चला रहे शख्स ने बताया है कि कार उसके दोस्त की है और उसी से मांगकर वह कार चला रहा था।

 

यह भी पढ़ें- 3 वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो, PM मोदी बेंगलुरु में करेंगे उद्घाटन

 

शराब पीकर चलाई गाड़ी?

 

आरोपी का कहना है कि उसे नींद आ गई थी जिसके चलते उसने कंट्रोल खो दिया और हादसा हो गया। हालांकि, पुलिस अभी जांच कर रही है कि उस शख्स ने कार चलाते समय शराब पी थी या नहीं। बताया गया है कि जिस शख्स को कार ने कुचला है वह फुटपाथ पर पैदल चल रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के बाईं तरफ का अगला टायर ही कार से अलग हो गया है।

 

यह भी पढ़ें- 'करोड़ों का नुकसान हुआ है', 5000 का चेक देने पर भड़के धराली के लोग

 

हादसे के बाद एक शख्स की मौत पर ही मौत हो गई और दूसरे शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap