देश की राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार थार कार ने दो लोगों को कुचल दिया। रविवार तड़के हुए इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, थार चला रहे शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना के नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में हुई है जो बेहद पॉश माना जाता है। घटनास्थल से राष्ट्रपति भवन की दूरी मुश्किल से दो किलोमीटर होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद घायल वहीं पर कई घंटे तक पड़े रहे। पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार सीज कर दी है। बताया गया है कि कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं और फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया ताकि और सबूत जुटाए जा सकें। कार चला रहे शख्स ने बताया है कि कार उसके दोस्त की है और उसी से मांगकर वह कार चला रहा था।
यह भी पढ़ें- 3 वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो, PM मोदी बेंगलुरु में करेंगे उद्घाटन
शराब पीकर चलाई गाड़ी?
आरोपी का कहना है कि उसे नींद आ गई थी जिसके चलते उसने कंट्रोल खो दिया और हादसा हो गया। हालांकि, पुलिस अभी जांच कर रही है कि उस शख्स ने कार चलाते समय शराब पी थी या नहीं। बताया गया है कि जिस शख्स को कार ने कुचला है वह फुटपाथ पर पैदल चल रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के बाईं तरफ का अगला टायर ही कार से अलग हो गया है।
यह भी पढ़ें- 'करोड़ों का नुकसान हुआ है', 5000 का चेक देने पर भड़के धराली के लोग
हादसे के बाद एक शख्स की मौत पर ही मौत हो गई और दूसरे शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।