logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में भारी बारिश, कहीं डूबी सड़कें, कहीं बाढ़ जैसे हालात

बुधवार शाम से ही दिल्ली में खूब बारिश हुई। बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। नालियां उफान पर हैं। दिल्ली में 60 मिमी तक बारिश हुई है। आइए जानते हैं दिल्ली में अब क्या हाल है।

Delhi Rains

दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव। (Photo Credit: Social Media)

दिल्ली-NCR में बुधवार से ही झमाझम बारिश हो रही है। मॉनसून के उत्तर की ओर बढ़ने की वजह से उत्तर भारत का मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली में अचानक हुई बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग में भी सड़कें डूब गईं। दिल्ली में जरा सी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए। लगातार बारिश की वजह से ट्रैफिक बाधित रहा, वहीं उड़ानें भी प्रभावित हुईं। दिल्ली में भारी उमस और तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया था। बारिश तेज होने की वजह से शाम 6.30 बजे रेड अलर्ट जारी हुआ। 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को भी दिल्ली में बारिश जारी रहेगी। शुक्रवार से राहत मिलने के आसार हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश नजफगढ़ इलाके में हुई। यहां करीब 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है, वहीं सफदरजंग में सिर्फ 1.4 मिमी हारिश हुई है।  फिर भी, पूरे शहर में जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। लोगों ने बारिश के बाद बेहाल दिल्ली की तस्वीरें शेयर की हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार की बारिश में दिल्ली का मशहूर मिंटो ब्रिज नहीं डूबा है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी

कई इलाकों में घंटों लगा रहा जाम 

आउटर रिंग रोड, मथुरा रोड, रिंग रोड, आईटीओ, महिपालपुर, कश्मीरी गेट, पटेल नगर, कैलाश कॉलोनी और कृष्णा नगर जैसे इलाकों में घंटों जाम लगा रहा। कई गाड़ियां सड़कों पर फंसी रहीं और लोग देर रात तक घर पहुंचने के लिए जूझते रहे। सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रैफिक जाम की तस्वीरें शेयर की हैं। दिल्ली के कुछ इलाकों में अब भी हालात ऐसे ही हैं। 

ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया, 'भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हुआ, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। हमने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया और नगर निगम के साथ मिलकर पंपों से पानी निकालने का काम किया।'

इस बार बारिश में नहीं डूबा मिंटो ब्रिज

अधिकारियों ने सड़क से पानी हटाने के लिए पंप का भी इस्तेमाल किया। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल मंत्री परवेश वर्मा ने मिंटो ब्रिज का दौरा किया। हर बारिश में यह ब्रिज डूब जाता है। उन्होंने कहा, 'भारी बारिश के बावजूद मिंटो ब्रिज पर जलभराव नहीं हुआ। दिल्ली सरकार जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए काम कर रही है। मिंटो ब्रिज, आईटीओ और मूलचंद फ्लाईओवर जैसे मुश्किल इलाकों को ठीक कर लिया गया है।'



दिल्ली में हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी 

IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि सड़क पर देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करें। खराब मौसम के कारण छह उड़ानें डायवर्ट की गईं हैं। 2 उड़ानें लखनऊ और 4 जयपुर डायवर्ट की गई है। फ्लाइट राडार 24 के मुताबिक 300 से ज्यादा उड़ानों में औसतन 38 मिनट की देरी हुई।


यह भी पढ़ें: हिमाचल, उत्तराखंड, असम; खतरे के निशान से ऊपर नदियां, भारी बारिश, अलर्ट

क्यों दिल्ली में हुई भीषण बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में यह बारिश हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ऊपर बने दो चक्रवाती हवाओं और मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर खिसकने के कारण हुई। मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, 'गुरुवार को मॉनसून ट्रफ दिल्ली-एनसीआर के करीब रहेगा, लेकिन शुक्रवार से बारिश कम होगी।'

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने भी यही कहा है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक देर रात तक कई इलाकों में हालात सामान्य हो गए थे। दक्षिण दिल्ली में मथुरा रोड, आउटर रिंग रोड, दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे और अन्य कई सड़कों पर भारी जाम रहा। इस साल मॉनसून 29 जून को दिल्ली पहुंचा था, जो सामान्य से दो दिन देर से था। 

कैसी रही है अब तक बारिश?

जुलाई में अब तक 19.6 मिमी बारिश हुई है जबकि पूरे महीने में सामान्य रूप से 209.7 मिमी बारिश होती है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री और न्यूनतम 22-24 डिग्री रहने की संभावना है। दिल्ली की हवा लगातार 14वें दिन संतोषजनक रही। दिल्ली का AQI अभी 81 पर है और सुधार की उम्मीद है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap