जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में CRPF के 2 जवानों की मौत हो गई है और 12 जवान घायल हुए हैं। हादसे के बाद पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। केंद्रीय मंत्री और उधमपुर के सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्थानीय अधिकारियों से बात की है। जिले की कलेक्टर सलोनी राय खुद इस घटना की निगरानी कर रही हैं। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
इस घटना के बारे में उधमपुर के अडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया है, 'उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के कंडवा में CRPF की एक गाड़ी हादसे का शिकार हुई है जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है। पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सभी घायलों का इलाज कराने के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।'
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में रेस्क्यू में आ रही दिक्कत, अब बादल फटने पर भी उठे सवाल
डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी
इसी हादसे के बारे में डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में CRPF की एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। यह गाड़ी CRPF के कई बहादुर जवानों को लेकर जा रही थी। मैंने डीसी सलोनी राय से बात की है और वह घटना पर खुद निगरानी रख रही हैं और मुझे भी जानकारी दे रही हैं। तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।'
CRPF की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस गाड़ी में 187वीं बटालियन के 18 जवान सवार थे और यह गाड़ी कडवा से बसंतगढ़ जा रही थी। यह गाड़ी सुबह 10:30 बजे एक खाई में गिर गई। इस हादसे में सभी जवानों को चोट लगी है।
यह भी पढ़ें- राघवेंद्र बाजपेई केस में दोनों शूटर एनकाउंटर में ढेर, 1-1 लाख था इनाम
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के दफ्तर की ओर से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया है, 'उधमपुर के पास हुए सड़क हादसे में CRPF जवानों के निधन से गहरा दुख हुआ है। हम देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को कभी भुला नहीं सकते हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर संभव मदद पहुंचाई जाए।'