दो दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद आर सुधा के गले से एक शख्स चेन लूटकर फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस ने तमाम माथापच्ची के बाद इस शख्स को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, सांसद आर सुधा की चेन भी बरामद कर ली गई है। अपने साथ हुई इस घटना के बाद आर सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी थी और मांग की थी इस मामले की जांच करके आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। यह घटना दिल्ली के चाणक्यपुरी में पोलैंड के दूतावास के पास हुई थी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस की जमकर किरकिरी भी हो रही थी और तरह-तरह के सवाल भी पूछे जा रहे थे।
अब दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सांसद की चेन छीनने वाले शख्स को गिरफ्तार करके उससे चेन बरामद कर ली गई है। इस मामले में विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस केस को सॉल्व करने के लिए सैकड़ों लोगों से पूछताछ की थी और एक हजार से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज छान मारी थी।
यह भी पढ़ें- 20 साल के लड़के ने बनाया अलग देश, 400 की आबादी; खुद बना राष्ट्रपति
आर सुधा का पूरा नाम सुधा रामकृष्णन है और वह तमिलनाडु की मइलादुतुरई लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा था कि अभी उन्हें सरकारी आवास नहीं मिल पाया है तो वह पिछले एक साल तमिलनाडु भवन के कमरा नंबर 301 में पिछले एक साल से रह रही हैं। फिलहाल, वह संसद के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं और इसी तमिलनाडु भवन से ही वह संसद भवन जाती हैं।
कैसे हुई थी घटना?
सांसद सुधा ने अपनी चिट्ठी में बताया था कि 4 अगस्त की सुबह वह एक और सांसद रजती के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं। सुबह 6:15 से 6:20 बजे के बीच जब दोनों पोलैंड के दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास पहुंचीं तो स्कूटी सवार एक शख्स हेलमेट पहनकर और अपना चेहरा छिपाकर उल्टी दिशा से आया और उनकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। उन्होंने यह भी बताया कि गले से चेन छीनने की वजह से उनके गले पर चोट भी लग गई। इसके बाद दोनों ने शोर भी बताया। बाद में जब दिल्ली पुलिस की गाड़ी आई तो लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें- पुल टूटने से फंसा टैंकर 25 दिन बाद कैसे हटा? कलेक्टर ने बताया
उन्होंने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा था, 'एक महिला सांसद के साथ चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में स तरह की घटना होना हैरान करने वाला है। अगर एक महिला देश की राजधानी के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में सुरक्षित नहीं घूम सकती तो हमें और कहां सुरक्षा मिलेगी? मेरा आपसे (गृहमंत्री से) अनुरोध है कि संबंधित संस्थाओं को निर्देश दें कि वे आरोपी को पकड़ें और उसे गिरफ्तार करें। साथ ही, मेरी चेन भी बरामद करवाएं।'
आर सुधा की इस चिट्ठी के सामने आने के बाद से ही खलबली मच गई थी। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाए थे। तब से ही दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरों में आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था, जिसके चलते उसकी पहचान करने में समय लग रहा था।