logo

मूड

ट्रेंडिंग:

कौन हैं Apple के नए COO सबीह खान? जिनके भारत से जुड़ते हैं तार

Apple ने 8 जुलाई को सबीह खान को नए COO के तौर पर नियुक्त किया है। जानते हैं कौन हैं सबीह खान और कैसे इनके तार भारत से जुड़ते हैं।

Image of Sabih Khan

Apple के नए COO सबीह खान।(Photo Credit: X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाईल मैन्यफैक्चरिंग कंपनी में से एक Apple ने नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर(COO) के पद पर सबीह खान को नियुक्त किया। Apple ने 8 जुलाई को यह ऐलान किया था। सबीह खास अब जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो अब धीरे-धीरे अपनी जिम्मेदारियां सौंपकर साल के खत्म होने तक अपने पद को हट जाएंगे।

 

खास बात यह है कि 58 साल के सबीह खान का भारत से गहरा संबंध है और कुछ समय यहीं रहकर पढ़ाई भी कि थी। सबीह सीधे CEO टिम कुक को रिपोर्ट करेंगे और कंपनी की डिजाइन टीम और एप्पल वॉच की देखरेख करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'अपना खेल खेलना चाहते हैं तो ठीक है', ट्रंप की BRICS को धमकी

कौन हैं सबीह खान?

सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था। वह भारतीय मूल के हैं और जब वह स्कूल में थे, तब उनका परिवार सिंगापुर चला गया और उसके बाद अमेरिका में बस गया।

 

सबीह ने Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैच्लर की डिग्री ली और उसके बाद Rensselaer Polytechnic Institute (RPI), न्यूयॉर्क से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।

Apple में उनकी यात्रा

सबीह खान ने अपने करियर की शुरुआत GE Plastics में की, जहां वह एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीडर के पद पर काम किया। इसके बाद 1995 में उन्होंने Apple की प्रोकीयरमेंट टीम यानी खरीद विभाग में कदम रखा। तब से लेकर अब तक वह Apple के साथ जुड़े हुए हैं।

 

साल 2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस बनाया गया था। उन्होंने Jeff Williams को रिपोर्ट किया और कंपनी की वैश्विक सप्लाई चेन, मैन्यफैक्चरिंग और सप्लायर जिम्मेदारी प्रोग्राम की निगरानी की। COVID-19 महामारी के दौरान उन्होंने सप्लायर्स के ऑपरेशन में बड़े बदलाव लाने और चुनौतियों से निपटने में अहम भूमिका भी निभाई थी।

 

यह भी पढ़ें: रॉयटर्स का अकाउंट बंद करने के बाद X ने मीडिया की पाबंदी पर जताई चिंता

Apple के CEO भी कर चुके हैं तारीफ

Apple के CEO टिम कुक ने सबीह खान को 'Apple की सप्लाई चेन के प्रमुख आर्किटेक्ट' बताया है। उन्होंने कहा कि सबीह ने न सिर्फ इनोवेशन  को आगे बढ़ाया बल्कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का विस्तार भी किया।

 

इसके अलावा, खान की अगुवाई में Apple ने Green Manufacturing बड़ा कदम उठाया था। टिम कुक ने बताया कि खान की पहल के चलते Apple ने अपने कार्बन उत्सर्जन में 60% से अधिक की कमी हासिल की है।

Related Topic:#Apple iPhone

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap