logo

ट्रेंडिंग:

'भारत अच्छा दोस्त लेकिन...', ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने की दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर जल्द ही दोनों देशों के बीच ट्रेड डील नहीं हुई तो भारत पर 25% टैरिफ लगाया जा सकता है।

donald trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत पर 20 से 25% टैरिफ लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही दोनों देशों के बीच कोई ट्रेड डील नहीं होती है तो भारत के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप ने कहा, 'उन्हें 25% टैरिफ चुकाना होगा।' जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत पर 20 से 25% टैरिफ लगाया जाएगा? तो जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'हां, मुझे ऐसा लगता है लेकिन वे मेरे दोस्त हैं'

 

अमेरिका और भारत कई महीनों से ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अब तक डील फाइनल नहीं हो पाई है। ट्रंप का कहना है कि भारत में अमेरिकी सामान पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगता है। इसलिए वे चाहते हैं कि ऐसी डील हो ताकि भारतीय बाजार में अमेरिकी सामान की पहुंच बढ़े।

 

भारत पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी ट्रंप ने ऐसे वक्त दी है, जब उनकी टैरिफ की मियाद 1 अगस्त को खत्म हो रही है। ट्रंप ने इस साल 2 अप्रैल को दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में इसे 9 जुलाई और फिर 1 अगस्त तक टाल दिया गया, क्योंकि ट्रंप सरकार का कहना था कि कई देश ट्रेड डील करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही कोई ट्रेड डील नहीं हुई तो भारत को 25% टैरिफ चुकाना होगा।

 

यह भी पढ़ें-- 2 कंपनियां, 600 आउटलेट; भारत में कितना बड़ा है McDonald's का बिजनेस?

टैरिफ और सीजफायर पर बोले ट्रंप

मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर 'बहुत अच्छा' काम चल रहा है। हालांकि, उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि अगर डील फाइनल नहीं हुई तो भारत पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।

 

ट्रंप ने कहा, 'भारत हमारा दोस्त है। उन्होंने मेरे कहने पर पाकिस्तान से युद्ध खत्म कर दिया। भारत के साथ डील अभी फाइनल नहीं हुई है। भारत एक अच्छा दोस्त रहा है लेकिन बाकी किसी देश की तुलना में उन्होंने ज्यादा टैरिफ लगाया है'

 

 

उन्होंने कहा कि कई देशों के मुकाबले अमेरिकी इम्पोर्ट पर भारत ज्यादा टैरिफ लगा रहा है। ट्रंप ने कहा कि अब 'कमान' उन्होंने संभाल ली है और यह सब खत्म हो जाएगा।

 

हालांकि, ट्रंप ने अब तक भारत को टैरिफ को लेकर कोई लेटर नहीं भेजा है। उन्होंने कुछ ही हफ्तों पहले दर्जनों देशों को ट्रेड डील न होने पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर लेटर भेजा था। उन्होंने जापान, साउथ कोरिया, ब्राजील जैसे देशों को यह लेटर भेजा था।

 

यह भी पढ़ें-- नौकरियां छीनकर फायदे में आई Paytm? 123 करोड़ के लाभ के पीछे की कहानी

ट्रेड डील को लेकर क्या है अपडेट

इस साल फरवरी में पीएम मोदी जब अमेरिका के दौरे पर गए थे, तब सामने आया था कि सितंबर-अक्टूबर तक ट्रेड डील हो सकती है। ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है।

 

हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच कई सेक्टर्स को लेकर बात फंस रही है। बताया जा रहा है कि भारत किसानों और डेयरी किसानों को देखते हुए डेयरी प्रोडक्ट्स, चावल, गेहूं, मक्का और सोयाबीन जैसी फसलों पर टैरिफ में कटौती करने को राजी नहीं है। दूसरी ओर, अमेरिका इन सभी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ कम करने की मांग कर रहा है।

 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया था कि ट्रेड डील पर बातचीत करने के लिए अगस्त में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला है।

 

हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि अगर डेडलाइन तक कोई डील नहीं होती है तो भारत भी कुछ अमेरिकी इम्पोर्ट पर 20 से 25% टैरिफ लगा सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap