logo

मूड

ट्रेंडिंग:

आत्मघाती हमले से दहला पाकिस्तान, 12 जवानों की मौत का जिम्मेदार कौन?

पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाएं जारी हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई।

12 Pak Army soldiers killed in suicide car bomb attack

पाकिस्तानी सेना, Image Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार को एक आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं, 6 आतंकी भी मारे गए। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे गाड़ी को ज्वाइंट चेक पोस्ट से टकरा दिया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। 

 

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने घटना को लेकर कहा कि 'आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया था, लेकिन चौकी में घुसने के उनके प्रयास को सैनिकों ने विफल कर दिया।'

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

समाचार एजेंसी PTI ने आईएसपीआर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आस-पास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। इस आत्मघाती हमले में सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो सैनिकों सहित 12 की मौत हुई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि गोलीबारी में छह आतंकवादी की मौत हुई है।  बता दें कि पाकिस्तानी तालिबान का एक अलग गुट हाफिज गुल बहादुर समूह  ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

बलूचिस्तान, खैबर-पख्तूनख्वा में हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी

 

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों सहित पाकिस्तान में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस महीने की शुरुआत में, 9 नवंबर को क्वेटा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में 14 पाकिस्तानी सेना के जवानों सहित 25 लोग मारे गए थे।

 

यह विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे। सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) ने कहा है कि 2024 की तीसरी तिमाही में पाकिस्तान में हिंसा में 90 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap