logo

ट्रेंडिंग:

नेपाल संकट: पूर्व पीएम को पीटा, घर फूंका; पढ़ें अब तक के अपडेट्स

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ मारपीट की और एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर पर आग लगा दी।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

नेपाल में युवाओं का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों के दबाव के चलते न सिर्फ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बल्कि ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने उसे स्वीकार भी कर लिया है। नेपाल के जेन जी ने एक पत्र जारी करके कहा कि सरकार को घुटनों पर ला दिया गया है।

 

पत्र में कहा गया है कि देश हमारे कब्जे में आ गया है। पब्लिक प्रॉपर्टी को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमें धैर्य के साथ आगे बढ़ना होगा। पत्र में कहा गया है कि इस परिस्थिति ने नए राजनीतिक हल के लिए रास्ता खोल दिया है। इसमें कहा गया कि हमारी मांग है कि सिविलियन सरकार बनाई जाए और नए चुनाव कराए जाएं। इसके जरिए उन्होंने कहा कि हम एक नए नेपाल का निर्माण कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ेंः नेपाल में बांग्लादेश रिपीट, प्रदर्शन के बीच PM ओली का इस्तीफा

खास बातें क्या क्या हुआ? 

 - नेपाली सेना ने युवाओं से अपील की है कि वे हिंसा का सहारा न लें और इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान न पहुंचाएं।


- पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। उस वक्त उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार घर के अंदर ही थीं। उनका शरीर काफी जल गया और उन्हें कीर्तिपुर बर्न हॉस्पिटल ले जाया गया है।

 

- विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके कहा कि नेपाल की परि-स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति के ठीक होने तक वहां की यात्रा न करें। साथ ही यह भी कहा गया कि नेपाल में अपने मौजूदा स्थान पर घर के अंदर रहें। विदेश मंत्रालय ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और कहा है कि किसी भी परेशानी की स्थिति में इन पर कॉल करें। ये नंबर हैं-
+977 – 980 860 2881 (WhatsApp call also)

+977 – 981 032 6134 (WhatsApp call also)

 

- नेपाल जाने वाली दो इंडिगो फ्लाइट्स दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से नेपाल जाने वाली 6E1157 को नीचे उतरने की अनुमति नहीं दी गई और इसे लखनऊ भेज दिया गया। वहां से ईंधन लेने के बाद दोनों फ्लाइट्स अपने मूल शहर में लौट आईं जहां से वह आई थीं। फिलहाल काठमांडू के लिए फ्लाइट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

 

 

-  विरोध प्रदर्शन के दौरान काठमांडू से धुएं का गुबार उड़ते हुए देखा गया। 

 

- प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी निवास में आग लगा दिया और इसके बाद डांस करते हुए दिखे। 

 

- स्पाइस जेट ने भी एक एडवाइजरी जारी करके कहा है कि काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमारी फ्लाइट्स काठमांडू के लिए न ही जाएगी और नहीं काठमांडू से आएंगी।

 

 

- पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की। प्रदर्शनकारी उनके घर में घुस गए और मारपीट की। वीडियो में दिख रहा था कि उनके चेहरे से खून बह रहा था। जब तक सुरक्षाकर्मी उनके घर तक पहुंचते तब तक यह सब हो चुका था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap