जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक सिरफिरे कार ड्राइवर ने पैदल चल रहे 20 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में सभी 20 लोग घायल हो गए हैं। जर्मन पुलिस के अनुसार, घटना म्यूनिख में गुरुवार सुबह 10:30 बजे हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह घटना जानबूझकर की गई है या गलती से हुई है।
कईयों की हालत गंभीर
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन इलाके को घेर लिया और घायलों को मेडिकल सहायता मुहैया कराया गया। बताया जा रहा है कि घायल हुए लोगों में से कई की हालत गंभीर है। म्यूनिख फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता गेरहार्ड पेश्के ने बताया कि आरोपी जब भीड़ में लोगों को रौंद रहा था तब कई लोग जान बचाने के लिए आसपास की इमारतों में चले गए थे।
यह भी पढ़ें: 45 मिनट होगी ट्रंप से मीटिंग... US में PM मोदी का क्या होगा शेड्यूल
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन होने वाला
जर्मनी की मीडिया ब्रॉडकास्टर डीडब्ल्यू ने बताया कि जहां यह घटना हुई है वहां से कुछ ही दूरी पर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया भर के शीर्ष नेता इकट्ठा होंगे। मगर, सम्मेलन से एक दिन पहले ही यहां बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि 61वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 14 से 16 फरवरी, 2025 तक म्यूनिख में होगा।
सम्मेलन में जेडी वेंस होंगे शामिल
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की आ रहे हैं। शहर के मेयर डाइटर रीटर ने घटना पर गहरा दुख जताया है और घायलों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।
इसके अलावा घटनास्थल के पास में ही सेवा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।