logo

मूड

ट्रेंडिंग:

अमेरिका के टेक्सास में प्रलय जैसी बाढ़, 59 की मौत; सैकड़ों लापता

अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश हुई है, जिससे पूरे इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है। बारिश ने टेक्सास में तबाही मचा दी है, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई है।

Texas Floods

Photo Credit (@houston_flood)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश हुई है, जिससे पूरे इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है। बारिश ने टेक्सास में तबाही मचा दी है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दर्जनों लोगों के साथ में एक समर कैंप में शामिल हुई 27 लड़कियां भी लापता हैं। टेक्सास के केर काउंटी में बाढ़ के कारण 15 बच्चों सहित कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है और आसपास की क्षेत्रों में भी कई लोग मारे गए हैं।

 

टेक्सास के ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फुट बढ़ गया। अचानक से आई इस आपदा में पेड़ उखड़ गए, गाड़ियां बह गईं और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों और वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ है। रेस्क्यू में शामिल कई टीमें कीचड़ से भरे इलाकों में लगातार लोगों की तलाश कर रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के सामने पेश की नई चुनौती

850 से अधिक लोगों को बचाया

बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में सालों से समर कैंप आयोजित किए जाते हैं जहां हर साल हजारों बच्चे आते हैं। हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के 'मिस्टिक कैंप की 27 लड़कियां लापता हैं। बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया है। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।

टेक्सास में भारी बारिश की वजह से ग्वाडालूप नदी में अचानक से प्रलय जैसी बाढ़ आ गई। नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिसमें कई लोग और वाहन-घर बह गए। फिलहाल राज्य में बारिश का मौसम अभी शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। टेक्सास में अभी भी बारिश जारी है। सैन एंटोनियो के आसपास के इलाकों में फ्लैश फ्लड जैसे हालात बने हुए हैं। जहां-तहां कीचड़ जमा हो गया है।

 

यह भी पढ़ें: रक्षा, अंतरिक्ष से व्यापार तक, ब्राजील के लिए कितना अहम भारत?

दो दर्जन कैंपर लापता

वहीं, अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, लगभग दो दर्जन कैंपर लापता हैं और लापता लोगों की संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खोज और बचाव अभियान के लिए समय कम होता जा रहा है, लेकिन उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद जताई। टेक्सास आपातकालीन प्रबंधन विभाग के प्रमुख निम किड ने कहा कि हवाई, जमीनी और पानी में मौजूद टीमें जीवित बचे लोगों और मृतकों के शवों की तलाश में ग्वाडालूप नदी में तलाश कर रही हैं।

Related Topic:#US News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap