logo

मूड

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान मे पैसेंजर वाहन पर हमला, 50 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तनूख्वा में पैसेंजर वाहन पर हमले में 50 लोगों की मौत हो गई है।

representational image >Pti

प्रतीकात्मक तस्वीर । पीटीआई

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हमले में 50 लोगों की मौत हो गई है। मामला पख्तूनख्वा के डाउनक कुर्रम इलाके का है। इस हमले में पुलिस अधिकारी और कुछ महिलाएं भी घायल हुई हैं।

 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के चीफ सेक्रेटरी नदी असलम चौधरी ने कहा कि हमले में दो पेशावर से पैराचिनार जा रहे दो काफिलों को हमला बनाया गया। चौधरी ने इस हमले को 'काफी बड़ी त्रासदी' बताया और कहा कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि इस काफिले में लगभग 40 वाहन थे।

 

जरदारी ने की निंदा

 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने घटना की कड़ी निंदा की है और उन्होंने नागरिकों को निशाना बनाए जाने को गलत कदम बताया है।

 

शिया सुन्नी के बीच चल रहा विवाद


इस क्षेत्र में लंबे समय से शिया और सुन्नी के बीच विवाद चल रहा था जो कि जमीन के विवाद को लेकर शुरू हुआ था। अभी तक  हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

इस साल इस एरिया में तमाम हमले हुए हैं। अक्तूबर में महिला और बच्चों समेत लगभग 16 लोगों की मौत हुई है। जुलाई में हुई झड़प में दर्जनों जिंदगियां प्रभावित हुई हैं।




और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap