logo

मूड

ट्रेंडिंग:

सनी देओल की 'Jaat' बनी जनता की पसंद, X पर छाया फिल्म का क्रेज!

सनी देओल स्टारर एक्शन फिल्म 'Jaat' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। जानते हैं, क्या सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू।

Image of Jaat Poster

जाट मूवी का पोस्टर(Photo Credit: Mythri Movie Makers/YT)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

10 अप्रैल, गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में सनी देओल स्टारर फिल्म 'Jaat' रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, रेजिना कसांड्रा, विनीत कुमार सिंह और सयामी खेर भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है।

 

' Jaat' के रिलीज होने के सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भी फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है। कोई इस फिल्म को दमदार बता रहा था, तो कुछ को ये पैसा वसूल मूवी लग रही है। सोशल मीडिया 'X' पर सुमित कडेल नाम के यूजर ने 'जाट' का रिव्यू देते हुए लिखा कि 'यह फिल्म पूरा पैसा वसूल और हार्डकोर मास एंटरटेनर है। यह न केवल एक्शन से भरपूर है, बल्कि इसमें एक अच्छी कहानी भी है। इसमें कुछ ऐसा है जो हम अक्सर हिंदी फिल्मों में मिस करते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही पता चली 'कृष 4' की कहानी, ट्रिपल रोल में दिखेंगे ऋतिक

 

 

अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि 'एक पावरपैक्ड फिल्म है.. यह वास्तव में सनी देओल की फिल्म है.. सांस रोक देने वाले एक्शन से लेकर एक मनोरंजक कहानी तक #Jaat एक ऐसी फिल्म है जो सीटी बजाने लायक है और इसमें एक भी निराश करने वाला पल नहीं है.. यह वास्तव से देखने लायक है।'

 

एक और यूजर ने लिखा है कि 'जाट - एक फुल-ऑन मास एंटरटेनर! सनी देओल का एक्शन दमदार है, रणदीप हुड्डा विलेन के तौर पर कमाल कर रहे हैं। डियलॉग्स और रोमांच इसे पैसा वसूल बनाती है। सिंगल स्क्रीन फैंस के लिए बिल्कुल परफेक्ट।

 

 

यह भी पढ़ें- Raid में इलियाना थीं, 'रेड 2' में वाणी कपूर कैसे आ गईं? मिल गया जवाब

 

इन रिव्यूस के साथ कुछ नामी फिल्म क्रिटिक भी इस फिल्म पर अपनी राय रख रहे हैं, जिसमें मशहूर फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने X हैन्डल पर इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा कि 'सनी देओल फिर से दहाड़ रहे हैं। एक फुल-ऑन मास एंटरटेनर, जो तीन खूबियों से प्रेरित है सनी का एक्शन, डायलॉग और जबरदस्त एक्शन। एक मास-फ्रेंडली पैकेज जो वादा करता है वो पूरा करता है।

 

Related Topic:#Jaat#Sunny Deol

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap