logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है...', धमकियों पर बोले सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सिकंदर के प्रमोशन ईवेंट लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है। कही ये बातें।

Image of Actor Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान।(Photo Credit: PTI File Photo)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच उन्होंने इसपर चुप्पी तोड़ी है। अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़े शांति से जवाब देते हुए कहा, ‘भगवान, अल्लाह सब उनपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।'

सलमान को मिली धमकियों की पूरी कहानी

सलमान खान पिछले कुछ समय से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियों का सामना कर रहे हैं। अप्रैल 2023 में, दो अज्ञात हमलावरों ने मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई थी, जहां सलमान रहते हैं। इस हमले के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ बताया गया, जो इस समय गुजरात की जेल में बंद है।

 

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, 'अजेय' का मोशन टीजर आया सामने

 

दरअसल, 1998 में हुए काले हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समुदाय सलमान खान से नाराज है। यह समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है। इसी के चलते सलमान खान को पिछले कुछ सालों में कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, इस बीच लॉरेंस गैंग के हमले बहुत तेज हो गए हैं।

सलमान ने इतनी सुरक्षा को बताया चुनौती

सलमान खान को इन धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने कड़ी सुरक्षा दी है, जिसका उनके आम जीवन पर काफी असर पड़ा है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इतनी ज्यादा सिक्योरिटी के साथ घूमना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'गैलेक्सी अपार्टमेंट, शूटिंग, फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट। कोई रास्ता बदलना नहीं।' इससे साफ है कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है।

 

यह भी पढ़ें:  दिलजीत को मिला बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड, कौन हैं विनर्स

फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में जुटे सलमान

इन धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगे हुए हैं। वह जल्द ही अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे।

 

'सिकंदर' इस रविवार को रिलीज हो रही है और इसे लेकर सलमान खान के फैंस में जबरदस्त उत्साह है। उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Topic:#Salman Khan#Sikander

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap