logo

मूड

ट्रेंडिंग:

कपिल ने शो से निकाला या कॉमेडियन ने लिया ब्रेक, राजीव ने बताई सच्चाई

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में कॉमेडियन राजीव ठाकुर नजर नहीं आ रहे हैं। अब राजीव ने बताया कि किस वजह से इस शो का हिस्सा नहीं बने है।

Rajiv Thakur not part of The Great Indian Kapil Show

राजीव ठाकुर ऑन कपिल शर्मा शो (Photo Credit: Rajiv Thakur Insta handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से कपिल शर्मा ने फिर से वापसी की है। शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। इस बार कपिल के शो में कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। इस बार शो में कॉमेडियन राजीव ठाकुर नजर नहीं आए। राजीव को शो में नहीं देखकर दर्शक हैरान हो गए। दोनों की सालों पुरानी दोस्ती हैं। राजीव से पूछा गया कि वह इस बार कपिल के शो का हिस्सा क्यों नहीं बने?

 

राजीव ने बताया कि उन्होंने स्टैंप अप कॉमेडी परफॉर्म करना शुरू कर दिया है। समय रैना के प्रोत्साहन के बाद मैंने कॉमिक सेट से अपना एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कपिल के शो से ब्रेक लिया है? इसके जवाब में राजीव ने कहा, 'इतने बड़े शो से कोई रेस्ट नहीं लेता है, जाहिर सी बात है आपको निकाला गया होगा'। हालांकि उन्होंने बाद में कहा, 'मैं मजाक कर रहा हूं'।

 

यह भी पढ़ें- 'मां की सीख पार्टी में जाओ, प्रोटेक्शन यूज करो', कौन हैं रोशनी वालिया?

राजीव ने बताई शो छोड़ने की वजह

कॉमेडियन राजीव ने आगे कहा, 'शायद कुछ डेट्स मैच नहीं हुई क्योंकि वह बीच में बुला रहा था। जैसे कि एक एपिसोड किया फिर दूसरे के पास मेरे पास डेट नहीं थी। मेरा यह है कि एक कमिटमेंट कर दी तो उस पर ही रहूंगा। उनका भी बहुत टाइम का चल रहा है कि 55 मिनट का ही एपिसोड बनाना है, उसमें पहले से किकू, कृष्णा और गेस्ट हैं तो बहुत कम स्पेस बनती है आपकी'। राजीव शो के पहले और दूसरे सीजन का हिस्सा था लेकिन इस बार वह शो का हिस्सा नहीं है।

 

शो के तीसरे सीजन में इस बार नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई है। वह शो में अर्चना पूरण सिंह के साथ बैठे हुए नजर आते हैं। इस बार शो में एक नया कॉन्सेप्ट भी शुरू किया गया जिसमें फैंस स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। पहले एपिसोड में सलमान खान को बतौर गेस्ट बुलाया गया था। शो के आने वाले एपिसोड में परिणीति चोपड़ा अपने पति और नेता राघव चड्ढा के साथ नजर आएंगी।

 

यह भी पढ़ें- छेड़खानी के बाद भड़क गईं रेबेका बेबी, लाइव कॉन्सर्ट में हो गईं टॉपलेस 

राजीव ठाकुर स्टैंडअप कॉमेडी शो

राजीव ने हाल ही में अपने इंडिया टूर का ऐलान किया है। उनके शो का नाम जेनजी और 90 वाले है। एक्टर और कॉमेडियन का टूर 8 अगस्त से शुरू होगा और 28 सितंबर को खत्म होगा। वह इस दौरान बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ समेत कई शहरों में शो करेंगे।

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap