logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'हेरा फेरी 3' में हुई परेश रावल की वापसी, बाबूराव बोले- 'सबकुछ ठीक है'

'हेरा फेरी 3' को लेकर काफी विवाद हो रहा था। पहले अभिनेता परेश रावल ने कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। अब उन्होंने बयान दिया कि वह फिल्म में वापसी कर रहे हैं।

paresh rawal hera pheri 3

हेरा फेरी 3 (Photo Credit: Paresh Rawal Fan page)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

'हेरा फेरी 3 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पिछले कुछ समय पहले परेश रावल ने कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब एक्टर ने खुद ही कंफर्म कर दिया था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। परेश ने अपने इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की।

 

उन्होंने कहा, 'यह कोई विवाद नहीं था क्या होता है। क्या होता है जब चीज इतने लोगों को मिलती है तब हमें ज्यादा सावधान होना होता है। यह दर्शकों के लिए हमारी जिम्मेदारी है। दर्शक बैठे हैं और आपको इतना प्यार करते हैं। आप इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं। उनको मेहनत करके दो। तो यह है कि सब साथ में आए और कुछ नहीं लेकिन कुछ हुआ नहीं है। यह मेरे विचार है कि सभी को साथ रहकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अब सब कुछ सुलझ गया है'।

 

यह भी पढ़ें- 'द ट्रेटर्स' की वजह से अंशुला को हुआ PTSD, बताया कैसा था शो का माहौल

'हेरा फेरी 3' में हुई परेश रावल की वापसी

परेश से पूछा गया कि 'हेरा फेरी 3' प्लान के हिसाब से आ रही है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पहले भी आने वाली थी लेकिन क्या होता है कि थोड़ा एक दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है क्योंकि वे सभी क्रिएटिव लोग हैं। प्रियदर्शन, अक्षय , सुनील है  वे सभी मेरे अच्छे दोस्त हैं'।

 

'हेरा फेरी' एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी है जिसमें राजू (अक्षय), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) की तिकड़ी ने लोगों को दिल जीत लिया था। इस फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया। अब इसके तीसरे पार्ट के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- विक्की को कैटरीना देती हैं एक्टिंग क्लास! यूजर्स पर लोगों ने ली मौज

'हेरा फेरी 3' कंट्रोवर्सी

परेश रावल ने पहले फिल्म छोड़ने का ऐलान किया था। इस फैसले की वजह से अक्षय की टीम ने उन पर लीगल केस किया था। मामला बढ़ने पर परेश ने कहा था कि मैंने 15 % ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया और इस मामले में मेरे वकील ने कोर्ट में बयान दर्ज करवा दिया है। वहीं, परेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'भूत बंगला' में नजर आएंगे। 'भूत बंगला' में परेश के साथ अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं।

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap