logo

मूड

ट्रेंडिंग:

कब रिलीज होगी Panchayat 5? बिनोद बनेंगे उप प्रधान, मेकर्स ने दिया हिंट

टीवीएफ ने 'पंचायत 5' का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। सीरीज के पोस्टर में बताया गया कि कब 'पंचायत' का नया सीजन स्ट्रीम होगा।

Panchayat

पंचायत 5 पोस्टर (Photo Credit: Amazon Prime Insta handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेजन प्राइम की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' हाल ही में स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। सीरीज के चौथे दिन में फुलेरा गांव में चुनावी माहौल देखने को मिला। सीरीज में दिखाया जाता है कि मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच में चुनावी जंग होती है। चुनाव में क्रांति देवी जीत जाती हैं। भूषण से हारने के बाद प्रधान जी काफी नाराज है। यही पर शो का आखिरी एपिसोड खत्म हो जाता है। इसी के साथ मेकर्स ने कई सवाल छोड़ दिए है जिसका जवाब अगले सीजन में दिया जाएगा।

 

'पंचायत 5' में क्या मंजू देवी चुनाव जीतेंगी? इसके अलावा रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी का क्या होता है। सचिव जी एग्जाम निकलने के बाद फुलेरा छोड़कर चले जाएंगे। इन सभी सवालों का जवाब 'पंचायत 5' में मिलेगा। हाल ही में सीरीज के मेकर्स ने सीरीज के अगले सीजन का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें- 'मेरी हर गलती माफ की,' बीच इवेंट में किसके लिए रोने लगीं सामंथा

'पंचायत 5' का फर्स्ट लुक हुआ आउट

पोस्टर में पंचायत के सभी कलाकार साथ में दिखाई दे रहे हैं लेकिन खास बात यह है कि फुलेरा गांव के लोगों ने बिनोद को कुर्सी पर बिठाया हुआ। इसका मतलब है कि बिनोद उप प्रधान का चुनाव जीत सकते हैं। अब मेकर्स ने 'पंचायत 5' की अनाउंसमेंट कर दी है जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। मेकर्स ने 'पंचायत 5' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। सीरीज की कहानी में कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं।

 

 

प्राइम वीडियो ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, 'फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कीजिए'। पोस्ट में बताया गया है यह सीरीज अगले साल प्राइम पर स्ट्रीम पर होगी।

 

यह भी पढ़ें- 4 साल छोटे राइटर के प्यार में पड़ीं श्रद्धा कपूर, कौन हैं राहुल मोदी

'पंचायत 5' के कलाकार

'पंचायत 5' का निर्माण टीवीएफ ने किया है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार,नीना गुप्ता,रघुबीर यादव, मलिक,चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार,सुनीता राजवार,पंकज झा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। सीरीज के अगले सीजन में क्या कुछ नया और धमाकेदार होने वाला है। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

 

 

Related Topic:#Panchayat 4

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap