logo

मूड

ट्रेंडिंग:

कपिल शर्मा पर फिर भड़के मुकेश खन्ना, उनके शो को कहा- अश्लील

कपिल शर्मा और उनके शो को लेकर मुकेश खन्ना ने दिया बयान। उन्होंने बताया कि कभी क्यों नहीं शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे।

mukesh khanna and kapil sharma

मुकेश खन्ना और कपिल शर्मा (क्रेडिट इमेज- सेलेब्स इंस्टा हैंडल)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

वेटरन स्टार मुकेश खन्ना को 'महाभारत', 'चंद्रकांता' समेत कई टीवी शोज से घर-घर में पहचान मिली। वह टीवी इंडस्ट्री के पहले सुपरहीरो शक्तिमान है। आज भी उनके शक्तिमान के किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। टीवी शो के बाद अब शक्तिमान पर फिल्म बनने वाली है। रणवीर सिंह ने शक्तिमान के किरदार के लिए मुकेश से मुलाकात की थी। लेकिन उन्होंने रणवीर को इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया।

 

मुकेश अपने बेबाक बयान की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से वह रणवीर से लेकर फिल्म 'आदिपुरुष' तक को लेकर चर्चित बयान दे चुके हैं। इस तरह के बयानों की वजह से वह कंट्रोवर्सी में छाए रहते हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कपिल शर्मा शो को लेकर अपनी राय दी है। इसी के साथ बताया कि वह आज तक कभी इस शो में शामिल नहीं हुए हैं?

 

मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को बताया- अश्लील

 

सिद्धार्थ कनन के पोडकॉस्ट में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को 'अश्लील' बताया है। उन्होंने एक अवॉर्ड शो का किस्सा सुनाया। मुकेश ने बताया कि एक अवॉर्ड शो में कपिल मेरे बगल में बैठे थे और मुझे हेलो तक नहीं किया। वो मेरे बगल में करीब 10 मिनटों तक बैठे रहे लेकिन ग्रीट तक नहीं किया और मुझे ये बात अच्छी नहीं लगी। 'शक्तिमान' एक्टर ने बताया कि अगर उन्हें कपिल के शो की तरफ इनवाइट मिलता तो भी उसे एक्सेप्ट नहीं करते। उन्होंने कहा कि टीम ने महाभारत की स्टारकास्ट को बुलाया था जिसके बाद मेरी गुफी पेंटल से बात हुई थी।

 

अरुण गोविल को लेकर कपिल ने कही थी ये बात

 

'महाभारत' के बाद 'रामायण' की टीम पहुंची थी। उस एपिसोड में कपिल ने अरुण गोविल से कहा था कि अरुण जी आप नहा रहे हो और भीड़ आपको देखकर चिल्लाने लगे कि राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं। अरुण गोविल मुस्कुराएं और वहीं बैठे थे। अगर मैं उनकी जगह होता तो चढ़ जाता।

 

मुकेश ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा कपिल के शो पर डबल मीनिंग जोक या बिलो द बेल्ट चीजें ही सुनी है। मुझे हमेशा से उनका शो फूहड़ लगता है'। वो इससे पहले भी कपिल शर्मा और उनके शो को लेकर काफी कुछ कह चुके हैं। लेकिन कपिल ने कभी इन बातों पर कोई रिएक्शन नहींं दिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap