logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'नई परेशानी ढूंढूंगा', कंगना संग विवाद खत्म होने पर जावेद ने दिया जवाब

कंगना और जावेद अख्तर के बीच में सालों पुराना विवाद सुलझ गया। अब इस खबर पर रिएक्ट करते हुए जावेद ने मजाकिया में जवाब दिया है।

Kangana Ranaut, Javed Akhtar,

कंगना और जावेद (Photo Credit: Kangana insta handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच में सालों पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई है। जावेद ने कंगना पर मानहानि केस किया था। दोनों ने कोर्ट में इस मामले को सुलझा लिया है। गीतकार से पूछा गया कि अब आगे क्या सोचा है। उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अब मेरी आंखें नए चैलेंज पर है।

 

जावेद ने इंटरव्यू करते हुए कहा, 'हां, केस सैटल हो गया। कंगना ने अपना केस वापस ले लिया है और स्वीकार किया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगी। उन्होंने अपनी गलती के लिए मुझसे माफी मांगी है'। उन्होंने अपना केस वापस ले लिया है। सिंगर ने आगे कहा, 'मैंने पैसे तो मांगे ही नहीं थे, बस माफी चाहिए थी जो मिल गई'।

 

ये भी पढ़ें- 'भगवान सब देख रहा है', मीका ने बिपाशा को काम नहीं मिलने पर कसा तंज

 

कंगना की माफी के बाद जावेद करेंगे ये काम

जावेद से पूछा गया कि क्या वह खुश और सुकून में है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'नहीं, अभी देखता हूं। कोई दूसरी परेशानी मोल लूंगा'। कंगना और जावेद के बीच में पिछले 5 साल से केस चल रहा था। दोनों ने एक -दूसरे पर मानहानि का केस किया था। केस सुलझने के बाद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। 

 

उस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा था, 'जावेद जी और मेरे बीच चीजें ठीक हो गई है। उन्होंने कहा है मेरे निर्देशन में बनी फिल्म में वह गाना भी गाएंगे'।

 

ये भी पढ़ें- 'मेरे भाई मुझसे जलते थे', सोनाक्षी ने बताया कैसा था भाइयों संग रिश्ता

 

किस कारण से हुआ था दोनों का झगड़ा

 

कंगना और जावेद के बीच में साल 2020 में झगड़ा शुरू हुआ था। कंगना ने कहा था कि जावेद मुझसे मिले और उन्होंने मुझसे कहा था, 'ऋतिक रोशन और उनके परिवार से माफी मांगू, नहीं तो मैं कहीं की नहीं रहूंगी। तुम्हें जेल में डाल दिया जाएगा। तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी और तुम्हारे पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। वह मुझ पर चिलाए और मैं उनके घर में उस समय थी और घबरा गई'। जावेद ने इस मामले में कंगना के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसके बाद दोनों एक-दूसर पर कई बार गंभीर आरोप लगा चुके थे।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap