logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'आमिर ने 1 साल तक घर में किया था कैद', भाई फैसल का चौंकाने वाला खुलासा

फैसल खान ने अपने भाई आमिर पर गंभीर आरोप लगाया है। फैसल ने बताया कि आमिर ने उन्हें एक साल तक घर में कैद करके रखा था। उनके इस बयान ने हर किसी को चौंका दिया है।

aamir khan brother faisal

फैसल खान और आमिर खान

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अभिनेता और आमिर के भाई फैसल खान इंडस्ट्री से दूर है। फैसल का अपने भाई आमिर के साथ अच्छा रिश्ता नहीं है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ सालों पहले आमिर ने मुझे मुंबई वाले घर में बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के लोगों ने मुझे बताया कि मैं स्किजोफ्रेनिया से पीड़ित हूं और समाज के लिए खतरा हूं। फैसल ने बताया कि एक साल उनके साथ क्या हुआ और उन्हें लगा कि वह एक जाल में फंस गए थे।

 

फैसल ने कहा, 'वह कह रहे थे कि मुझे स्किजोफ्रेनिया है और मैं एक पागल आदमी हूं। मैं समाज को नुकसान पहुंचा सकता हूं। ये सब बातें हो रही थी। मैं यह सोच रहा था कि इस चक्रव्यूह से कैसे निकलूं। चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं उसे फंस गया कि क्योंकि मेरी सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी। मुझे पागल समझ रहे थे'।

 

यह भी पढ़ें- इन अभिनेत्रियों ने हमेशा दिया बहन का साथ, कभी नहीं खलने दी भाई की कमी

 

फैसल ने भाई आमिर पर लगाया गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, 'मैं दुआ करता था कि मेरे पिता बचाने आएं। वह पारिवारिक राजनीति से दूर थे लेकिन मैं उन तक कैसे पहुंचूं। मेरे पास उनका नंबर भी नहीं था। आमिर ने मुझे कैद कर दिया था घर में एक साल के लिए, मोबाइल ले लिया और मैं बाहर नहीं जा सकता था। बॉडीगार्ड कमरे के बाहर दवाइयां दे रहे हैं। मैंने आमिर से कहा कि मुझे दूसरे घर में शिफ्ट कर दें'।

 

आमिर और उनके भाई के बीच में रिश्ते उतार चढ़ाव भरे रहे है। फैसल ने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ था। जब मेरे परिवार ने कहा था मुझे हस्ताक्षर के अधिकार छोड़ने को कहा था तब मैं कोर्ट गया था। इससे पहलै मैं जेजे अस्पताल में मेरा मानिसक मूल्याकंन किया गया था जिसके बाद में मुझे स्वस्थ और मानसिक रूप से स्वस्थ बताया गया था'।

 

यह भी पढ़ें- 'मिर्जापुर' की माधुरी के साथ कास्टिंग में क्या हुआ? हो गया खुलासा

फैसल का करियर

फैसल ने 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत' तक में विलेन का किरदार निभाया था। 1990 में उन्होंने अपने पिता के साथ फिल्म 'तुम मेरे हो' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। 2000 में उन्होंने भाई आमिर के साथ 'मेला' की थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। 2021 में उन्होंने फिल्म 'फैक्ट्री' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। हालांकि उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। फैसल अपने पुराने इंटरव्यू में कह चुक हैं कि आमिर ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।

 

 

 

Related Topic:#Aamir Khan

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap