logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'जब वी मेट' से बॉबी को निकाला था बाहर, सालों बाद बयां किया दर्द

बॉबी देओल ने शाहिद और करीना की फिल्म 'जब वी मेट' पर बात की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कितना कुछ किया था लेकिन बात नहीं बन पाई।

bobby deol jab we met

बॉबी देओल (Photo Credit: Bobby Deol Instagram Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह इन दिनों हिंदी ही नहीं साउथ की फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं। 'एनिमल', 'आश्रम 3' समेत कई फिल्मों और वेब सीरीज में अब वह विलेन का किरदार निभा रहे हैं। एक समय था जब बॉबी अपनी फिल्मों में हीरो का रोल प्ले करते थे। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें 'जब वी मेट' से बाहर निकाल दिया गया था।

 

बॉबी देओल को लेकर हमेशा यह खबर आती रही है कि उन्हें 'जब वी मेट' ऑफर हुई थी। अब बॉबी ने इस खबर से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बताया, 'मैंने इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' देखी थी जिसमें मेरे चचेरे भाई अभय देओल ने काम किया था। मैं उनकी कहानी बताने के तरीके से काफी प्रभावित था। मैंने इम्तियाज से कहा कि मेरे लिए आप एक स्क्रिप्ट लिखो। उन्होंने जब वी मेट लिखी'।

 

ये भी पढ़ें- सुशांत करने वाले थे 'चंदू चैंपियन', फिर कैसे कार्तिक को मिली फिल्म

 

बॉबी को 'जब वी मेट' ने निकाल दिया गया था

 

 उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत कोशिश की यह फिल्में बने। इसके लिए मैं कई लोगों से मिला। मैंने श्री अस्टविनायक प्रोडक्शन हाउस के निर्माताओं से बात की और उन्हें मनाया कि आप इस फिल्म के निर्देशन के लिए इम्तियाज अली को साइन करें। मैं इस फिल्म को लेकर सबसे पहले करीना के पास गया लेकिन उन्होंने शुरुआत में मना कर दिया। इसके बाद में प्रीति जिंटा के पास गया और उन्होंने भी अपने इसे मना कर दिया'।

 

'आश्रम' फेम बाबा निराला ने आगे बताया, 'करीना ने बाद में अपना मन बदल लिया और वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गई। मुझे बाद में बताया गया कि इस फिल्म के लिए शाहिद और करीना को कास्ट कर लिया गया और शूटिंग भी शुरू हो गई  है, उस समय मुझे बहुत बुरा लगा'।

 

ये भी पढ़ें- 'कोई फिल्म मेकर ऐसा नहीं चाहता है...' गोपीचंद ने 'जाट' पर तोड़ी चुप्पी

 

फिल्म से निकालने पर टूट गए थे बॉबी

 

बॉबी ने आगे कहा, 'मैं उस समय बहुत टूट गया था। यह इस इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई है। हालांकि मैं इस बात के लिए इम्तियाज अली को भी जिम्मेदार नहीं मानता क्योंकि वह भी बंधा हुआ था। मुझे लगता है कि शायद यह फिल्म मेरे लिए बनी ही नहीं थी'।

 

'जब वी मेट' एक कल्ट क्लासिक मूवी है। फिल्म में करीना ने गीत, शाहिद ने आदित्य का किरदार निभाया था। करीना और शाहिद की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap