टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' सुर्खियों में छाया हुआ है। शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने बयानों की वजह से आए दिन चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। घर में भी उनका कोई दोस्त नहीं है। प्रणित मोरे और कुनिका सदानंद ने उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है।
टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या की मां को लेकर भी बोला है कि कुछ सिखाया नहीं। इस बात को सुनने के बाद तान्या बहुत नाराज हो जाती हैं और बहुत ज्यादा रोने लगती हैं। इसके बाद जब घरवाले उन्हें दिलासा देते हैं तब तान्या ने अपने बचपन से जुड़ा किस्सा बताया।
यह भी पढ़ें- अपनी इन हरकतों की वजह से Rise and Fall में वायरल हो रहे हैं पवन सिंह
तान्या को पीटते थे पिता
तान्या ने बताया, 'मेरे पिता मुझे पीटते और मां मुझे उनसे बचाती थी। मैंने बहुत मुश्किल से अपना बिजनेस शुरू किया। मुझे घर से बाहर निकलने और साड़ी पहनने तक के लिए परमिशन की जरूरत होती थी। जब मैं 19 साल की थी तब वह मेरी शादी करवाना चाहते थे। मैं उस समय मरना चाहती थी। मेरी मां उस मुश्किल समय में साहरा बनीं। उन्होंने सिर्फ मेरी सुरक्षा नहीं की बल्कि मुझे मेरे सपनों को पूरा करने की हिम्मत भी दी।' तान्या की बात सुनकर गौरव, अमाल मलिक, जीशान कादरी समते अन्य सदस्य हैरान हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- मायानगरी का सच खोल देगी बैड्स ऑफ बॉलीवुड? एकसाथ आ रहे तीनों खान
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल पेशे से बिजनेसमैन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं। इस साल 2025 में वह महाकुंभ भगदड़ में लाइमलाइट में आई थीं। तान्या का वह वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सरकार की व्यवस्थाओं की आलोचना की थी और घायल लोगों की बहुत मदद की थी।