logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'12वीं फेल' में बने थे गौरीनंदन, कौन हैं 'मालिक' में छाने वाले अंशुमान

'मालिक' में राजकुमार राव के साथ अंशुमान पुष्कर भी नजर आए। उनके काम को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले वह '12वीं फेल' में नजर आए थे।

Anshuman Pushkar

अंशुमान पुष्कर (Photo Credit: Anshuman Pushkar insta handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

'स्त्री 2', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'भूल चूक माफ' जैसी फिल्मों में राजकुमार की दमदार कॉमेडी ने लोगों का दिल जीत लिया। वह इस बार नए कलेवर के साथ 'मालिक' में नजर आए। 'मालिक' में वह धुआंधार ऐक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 

 

राजकुमार के साथ इस फिल्म में अंशुमान पुष्कर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उन्होंने राजकुमार के दोस्त का किरदार निभाया है। अंशुमान के काम ने दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया है। फिल्म के रिलीज के बाद से अंशुमान चर्चा में बने हुए हैं। अंशुमान ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'बहनों का सिंदूर उजड़ते नहीं देख सकता', अनुपम ने की दिलजीत की आलोचना

'जमतारा' से अंशुमान को मिली थी पहचान

'जमतारा' के रॉकी और '12वीं फेल' के गौरीनंदन तो आपको याद ही होंगे। अंशुमान के इन दोनों किरदारों ने लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में टीवी ड्रामा सीरीज 'चंद्रशेखर' से की थी। 2020 में वह ऐक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज 'जमतारा: सबका नंबर आएगा' में नजर आए थे। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में अंशुमान ने रॉकी का किरदार निभाया था। 2021 में वह वेब सीरीज 'काठमांडू कनेक्शन' और 'एक्लिप्स' में नजर आए थे।

 

 

2023 में वह विक्रांत मैसी के साथ '12वीं फेल' में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने गौरीनंदन का किरदार निभाया था। वह 'इत्तेफाक से', 'गंदी बात', 'कंट्री माफिया', 'हजामत', 'मूनवॉक', 'साली मोहब्बत' समेत कई वेब सीरीज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। 

 

यह भी पढ़ें- कृष्णा बेउरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री को 'चेपोटिज्म' वाली क्यों बता दिया?

अंशुमान का अपकमिंग प्रोजेक्ट

IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक अंशुमान 15 प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट का नाम 'ट्रेन फ्रॉम छपरौला' है। इस फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अंशुमान पुष्कर, कुशा कपिला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अभी अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap