बिहार में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राजनीतिक दलों ने जमकर सियासी वादे किए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन किसी न किसी सरकारी योजना का ऐलान कर रहे हैं, दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से भी चुनावी वादे किए जा रहे हैं। बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर सत्ता में आए तो बिहार में 50 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां देंगे। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचकर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।
बिहार की सियासी लड़ाई एनडीए बनाम इंडिया ब्लॉक की है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ में जनसभाएं कर रहे हैं, दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक के तीन बड़े नेता वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और वामदलों के नेता दीपांकर भट्टाचार्य हर रैली में साथ नजर आ रहे हैं। तीनों दल, संयुक्त रूप से बिहार के लिए बड़े बदलाव लाने का वादा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की राजनीतिक यात्राओं से कांग्रेस को क्या हासिल हुआ है?
NDA का वादा किया है?
- विधवा पेंशन योजना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयाजी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है, 'पहले विधवा महिलाओं को 400 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाती थी, अब यह राशि बढ़ाकर 1100 रुपये की जाती है।'
- वृद्ध और दिव्यांगजन योजना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार के दिव्यांग और वृद्ध लोगों को पहले 400 रुपये प्रति माह मिलते थे, अब यह राशि बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी गई है। इस योजना से 1 करोड़ 12 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
- फ्री बिजली योजना: सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार में अब लोगों को फ्री बिजली मिलेगी। हर घर बिजली योजना के तहत लोगों को 2018 में पहले ही फ्री कनेक्शन मिल गए हैं। अब यह तय किया गया है कि घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- 39 लाख लोगों को नौकरी का वादा: नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार में 10 लाख लोगों को पहले ही सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। अब इसे बढ़ाकर 39 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 2020 से 2025 के लिए हमने 10 लाख लोगों को नौकरियां दीं, अगले 5 साल में 1 करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
- उद्योगों के लिए विशेष सहायता: नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि उद्योग-धंधों की स्थापना करने पर विशेष सहायता पैकेज का लाभ उद्यमियों को दिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना: नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप के लिए हर महीने 6000 रुपये प्रति माह गए हैं।
- औद्योगिक पार्क: नीतीश कुमार ने 17 नए औद्योगिक पार्कों की स्थापना की कोशिशें तेज की हैं। जेडीयू यह दावा बार-बार दोहरा रही है।
- टूरिज्म बढ़ाने का वादा: नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राजगीर में दो पांच सितारा होटल बनाए जाएंगे, वैशाली में रिसॉर्ट तैयार किए जाएंगे। सरकार पर्यटन पर पर ध्यान देगी।
- स्वरोजगार: नीतीश कुमार सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख रुपये दे रही है। सरकार ने वादा किया है कि इस योजना का दायरा और बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुद्दे राहुल गांधी के, नाच रहा विपक्ष! 2024 के बाद ऐसा क्या बदल गया?
बिहार के लिए इंडिया ब्लॉक ने क्या वादा किया है?
- माई बहन योजना: इंडिया गठबंधन की तीनों पार्टियों ने इस योजना के लिए सहमति जताई है। अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार के लोगों को 'माई बहिन योजना' का लाभ मिलेगा। इससे तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद दी जाएगी।
- वृद्धजन पेंशन योजना: इंडिया ब्लॉक ने ऐलान किया है कि अगर सरकार बनी तो 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 1500 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।
- मुफ्त बिजली: राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में हर घर को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। साल 2020 में भी तेजस्वी यादव यह घोषणा कर चुके हैं। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया था।
- नौकरियों का वादा: बिहार से पलायन, रोजगार और नौकरियों पर इंडिया ब्लॉक के नेता नीतीश सरकार को घेरते हैं। तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा भी किया था। अब यह वादा किया है कि युवाओं को लाखों नौकरियां दी जाएंगी। उद्योग धंधे लगाए जाएंगे, पलायन रुक जाएगा।
- नि:शक्ति, दिव्यांगजन पेंशन: इंडिया ब्लॉक ने वादा किया है कि कमजोर और दिव्यांगजनों को हर माल 400 रुपये तक दी जा रही है। इसे 1500 रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा।
- विधवा पेंशन योजना: इंडिया ब्लॉक का वादा है कि विधवा पेंशन योजना की रकम 400 से बढ़ाकर प्रति माह 1500 रुपये कर दिया जाएगा।