logo

ट्रेंडिंग:

'मेरी बात में बगावत देखते हैं लोग,' बिहार चुनाव पर बोले चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा है कि लोग मेरे हर शब्द में बगावत ढूंढते हैं। हम सहोयगी हैं, सहयोग की भावना से काम करते हैं।

Chirag Paswan

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान। (Photo Credit: PTI)

बिहार की राजनीति में चिराग पासवान आए दिन अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि उन्हें शर्म आती है कि वह एक ऐसी सरकार का हिस्सा हैं, जिसके राज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी, बिहार की 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। अब उन्होंने जवाब में कहा है कि लोग मेरे हर शब्द में बगावत देखते हैं।

चिराग पासवान ने सोमवार देर रात ANI को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि एक सहयोगी के तौर पर वह हर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। चिराग पासवान ने उन अटकलों को भी खारिज किया, जिसमें उन्हें बगावती बताया जा रहा है। चिराग पासवान के हाल के दिनों में बिहार की नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। 

यह भी पढ़ें: LIVE: लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा

क्या 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान? 

चिराग पासवान ने कहा, 'जब मैंने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा था तब मैंने कहा था कि हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लड़ना होगा। क्या एक ईमानदार सहयोगी की भूमिका यह होती है कि जितनी सीटों पर मैं चुनाव लड़ूं, मात्र, उन्हीं सीटों पर मैं ध्यान दूं तो कैसा सहयोगी हूं मैं। अगर जितनी सीटों पर बीजेपी लड़े, जितनी सीटों पर जेडीयू लड़े, उतनी ही सीटों पर प्रचार करे तो कैसे सहयोगी हैं हम।'

'मेरे हर शब्द में बगावत...'

चिराग पासवान ने कहा, 'मेरे हर शब्द में उनको बगावत दिखती है। अगर मेरी बातों को पूरा सुन लेंगे तो उनकी मंशा शांत हो जाएगी।'

बिहार में कितने ताकतवर हैं चिराग पासवान?

चिराग पासवान, पासवान समाज के बड़े नेताओं में शुमार हैं। वह अपने पिता रामविलास पासवान की विरासत संभाल रहे हैं। बिहार में पासवान, सबसे प्रभावी और संपन्न दलित समुदाय है। बिहार में करीब 5 फीसदी आबादी, पासवान-दुसाध समाज की है। 

यह भी पढ़ें: 'आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है?', भारत-PAK मैच पर ओवैसी ने घेरा

हाल के दिनों में चिराग ने कहा क्या है?

चिराग पासवान ने हाल के महीनों में बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर कई बार सवाल उठाए। उन्होंने अपनी भी आलोचना की। जुलाई में ही उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराधों पर कहा था कि अगर पटना जैसे शहर में अपराध का आलम यह है तो ग्रामीण इलाकों की स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन नाकाम रहा है। उन्होंने कहा था कि ऐसी सरकार का समर्थन करने में शर्मिंदगी महसूस होती है।

चिराग पासवान की राजनीति क्या है?

चिराग पासवान, युवा बिहारी की बात करते हैं। बिहार के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उनकी पार्टी का असर करीब 22 सीटों पर है। लोकसभा में उन्होंने 5 की 5 सीटें जीत ली थीं। चिराग पासवान, सरकार से 30 से 32 सीटें मांग रहे हैं। चिराग पासवान जातीय राजनीति की बात नहीं करते हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap