बिहार चुनाव में AI की एंट्री, एक दूसरे को कैसे घेर रही हैं पार्टियां?
चुनाव
• PATNA 09 Sept 2025, (अपडेटेड 09 Sept 2025, 11:57 PM IST)
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी एक दूसरे पर हमले करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही हैं। इसकी मदद से पार्टियां फोटो, वीडियो, आवाज जनरेट कर रही हैं। इस खबर में आप पढ़ेंगे कि कौन सी पार्टी अपने विरोधी पर कैसे हमले कर रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार शुरू। Photo Credit (BJP-JDU-RJD X)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है। मगर, इससे पहले बिहार पूरी तरह से चुनाव के रंग में उतर चुका है। सत्तापक्ष एनडीए और विपक्षी महागठबंधन एक दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी की रैली से बिहार चुनाव का चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन वोटर अधिकार यात्रा से बीजेपी-जेडीयू के खिलाफ जनता के बीच माहौल बना चुका है। दोनों तरफ के नेता पारंपरिक तरीके से एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं।
बिहार के सियासी रण में जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस सहित कई क्षेत्रिय दल हैं। सभी दलों का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से बिहार को 'फतह' कर लेना है। चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडीयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एंट्री हो चुकी है। इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी चुनावी कैंपेन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चनपटिया विधानसभा: कैंडिडेट बदलकर जीत रही BJP का रथ रोक पाएगा विपक्ष?
मगर, समय के साथ में टेक्नोलॉजी बदली है। देश और बिहार का वोटर भी टेक्नोलॉजी को अपना रहा है। जब वोटर टेक्नोलॉजी को अपना रहा है तो राजनैतिक पार्टियों कहा पीछे रह सकती हैं? राजनीतिक दल भी नए जमाने में नए तरीके से अपने विरोधियों पर हमला कर रहे हैं और इसी तरीके से जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों की सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम, वाट्सऐप, यूट्यूब पर मौजूदगी है। इसी माध्यम से सभी बिहार के वोटरों तक अपनी पहुंच बना रही हैं। खास बात यह है कि सभी दल इस बार के चुनाव में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का भी खूब सहारा ले रही हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि बीजेपी-जेडीयू और आरजेडी किस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक दूसरे पर हमले कर रही हैं...
शॉर्ट वीडियो देखने का बढ़ा चलन
देश की राजनीति में बदलाव आया है तो इसके साथ में चुनाव प्रचार करने के तौर-तरीके भी बदल गए हैं। आज के समाज को जो देखना सुनना पसंद है सियासी पार्टियां उसी पैटर्न पर जाकर अपने चुनावी कैंपेन को धार दे रही हैं। आज लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में से सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग यहां काफी समय बिता रहे हैं इसलिए राजनीतिक दलों का रूझान भी इधर की तरफ बढ़ा है। लोग पढ़ना कम और पोस्टर, शॉर्ट वीडियो यानी रील्स देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
बीजेपी का वीडियो, AI से हमला
बीजेपी बिहार का आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एआई जनरेटेड शॉर्ट वीडियो और इन वीडियो में एआई से ही दिया गा वायस ओवर की भरमार है। इन सभी वीडियोज़ में राष्ट्रीय जनता दल की पिछली 15 साल की सरकार और 90 के दशक के कथित जंगलराज को लेकर पूर्व सीएम लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को घेरा जा रहा है। बीजेपी नीतीश कुमार के साथ वाली एनडीए सरकार और लालू प्रसाद की पिछली सरकार को लेकर पोस्टर भी बनाकर वायरल कर रही है। इन पोस्टर्स में एनडीए vs आरजेडी के शासन के दौर की तुलना कर रही है। बीजेपी इसे अपने तरीके से आरजेडी पर हमला करते हुए जनता तक बात पहुंचा रही है।
इसके अलावा बीजेपी बिहार एआई की मदद से दो शो 'भैंसा का बदला और तबेला टाइम्स' चला रही है। इन दोनों शो को एआई की मदद से बनाया गया है। दोनों ही शो में मुख्य किरदार 'भौसे' का है। 'भैंसा का बदला' कार्यक्रम में एक भैंसा, एक बंदर और कुत्ते के साथ लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की आपस में बातें कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को कई एपिसोड में चलाया जा रहा है। बीजेपी इसके अभी तर 8 एपिसोड जारी कर चुकी है। पार्टी हर एपिसोड में आरजेडी-कांग्रेस पर हमला करते हुए एक मुद्दा उठा रही है।
जैसे, इसके छठवें एपिसोड में तंज कसते हुए लिखा है, 'बाबूजी का चारा चुराने वालों की तलाश करते हुए हीरा पहुंचा हड़ताली मोड़, जहां एक पत्रकार ने उसे बताया कि बिहार में इन दिनों कुछ नेता लोग के पुत्र उत्पाती हो गया है। हीरा को शक हुआ कि कहीं यही लोग उसके बाबूजी का चारा चुराने वालों से जुड़े न हों लेकिन सच्चाई सामने आने से पहले ही वहां पहुंच गया हरे गमछे वाला नेता, जिसने पत्रकार को धमकाकर भगा दिया और सच सामने आते-आते रह गया।'
भैंसा का बदला: पार्ट-6
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 2, 2025
बाबूजी का चारा चुराने वालों की तलाश करते हुए हीरा पहुंचा हड़ताली मोड़, जहां एक पत्रकार ने उसे बताया कि बिहार में इन दिनों कुछ नेता लोग के पुत्र उत्पाती हो गया है। हीरा को शक हुआ कि कहीं यही लोग उसके बाबूजी का चारा चुराने वालों से जुड़े न हों लेकिन सच्चाई… pic.twitter.com/vIEO7aAXpy
इसमें आगे कहा गया है, 'अब हीरा अपने बचपन के दोस्त टिंकू की शादी में जा रहा है, लेकिन उसके मन में 20 साल से जलती बदले की आग वैसी ही है, अब सवाल ये है कि क्या हीरा बाबूजी का चारा चुराने वालों तक पहुंच पाएगा?'
यह भी पढ़ें: बिहार में कभी नहीं शांत हुई कानून-व्यवस्था की चर्चा, आंकड़े क्या हैं?
वहीं, बीजेपी एनडीए की सरकार में किए गए विकास कार्यों को याद दिलाते हुए तबेला टाइम्स शो में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए एक वीडियो डाला है। इसमें एक भौंसा न्यूज़ पढ़ रहा है। पार्टी ने इसको लेकर लिखा, "बिहार का विकास देख जब बेहोश हो गए शहजादे!'
आरजेडी किस तरह से हमले कर रही है?
आरजेडी भी बीजेपी और जेडीयू पर हमले करने के लिए उन्हीं तरीकों का इस्तेमाल कर ही है, जिसको बीजेपी कर रही है। राजद भी एआई की मदद से पीएम मोदी, सीएम नीतीश और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर वीडियो बना रही है। इस वीडियो में आरोप लगा रही है कि एनडीए की सरकार में बिहार पीछे चला गया है।
जैसे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 4 सितंबर को एक AI वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मोदी जी! बिहार आपकी झूठी बातों में नहीं आएगा। इस बार का मुद्दा है गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था! आपको विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में! बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए नहीं बने हैं।'
मोदी जी! बिहार आपकी झूठी बातों में नहीं आएगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 4, 2025
इस बार का मुद्दा है गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था!
आपको विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में! बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए नहीं बने हैं। #TejashwiYadav #RJD pic.twitter.com/FWXSD4UiNO
इसके अलावा आरजेडी 'वोर चोरी' के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है। इसके लिए पार्टी पोस्टर, वीडियो का सहारा ले रही है। इसी तरीके से 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी की गयाजी में एक रैली थी। रैली से पहले आरजेडी ने एक्स पर लिखा, 'आज गया में वोट चोर आयेगा और फिर बिहारियों के सामने झूठ और झूठ बोलेगा!' वहीं, पार्टी सीएम नीतीश कुमार को लेकर बार-बार आरोप लगा रही है कि उनको रिमोट कंट्रोल से कुछ अधिकारी और इनके करीबी नेता चला रहे हैं।
जेडीयू का भी अपना अंदाज
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीतीश कुमार पिछले 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। इस लिहाज से जेडीयू की सरकार के प्रति सबसे ज्यादा जिम्मेदारी और जवाबदेही है। ऐसे में पार्टी अपने हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीतीश सरकार की पिछले 20 साल में की गई उपल्ब्धियों को गिना रही है। एक पोस्ट में सीएम की वीडियो डालते हुए पार्टी ने लिखा, 'प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश जी ने बिहार से किया हर वादा निभाया… 38 जिलों में 50,000 करोड़ से अधिक की 430 योजनाओं पर काम शुरू। जनता नीतीश जी के कामों से खुश है। लोगों ने यहां काम देखा है, पिछले 20 वर्षों में बिहार में बदलाव देखा है। इसीलिए आएंगे तो फिर से नीतीश ही।'
एक वीडियो में एआई की मदद से जेडीयू ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की बनाई वीडियो डाली है। इसमें तेजस्वी को एक समाचार चैनल देखते हुए दिखाया गया है। न्यूज़ में वह सोच रहे हैं कि उनका शपथ ग्रहण कब होगा? इसको लेकर जेडीयू ने लिखा, 'इस ग्रहण में 'शपथ ग्रहण' का सपना देखने वाले का सपना 'सपना' ही रहने वाला है।'
इस ग्रहण में 'शपथ ग्रहण' का सपना देखने वाले का सपना 'सपना' ही रहने वाला है।#EclipsedHopes #SapnaHiRahJayega pic.twitter.com/I2IxNFB7oD
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 7, 2025
पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी बिहार आए और झूठ की बुनियाद पर शुरू कर दी एक कहानी ‘वोट चोरी’ की। लेकिन राहुल गांधी फिर एक बार हिट विकेट हो गएं, झूठे स्क्रिप्ट और नकली किरदारों की पोल हर दिन खुलने लगी, वोट चोरी का नैरेटिव ध्वस्त हो चला है।
इसके अलावा जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पर हमला करने के लिए अपने पार्टनर बीजेपी की ही तरह लालू प्रसाद यादव के पूर्ववर्ती 15 साल के शासन को लेकर जंगलराज की बात कर रही है। मगर, अभी चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जैसे ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा इसके बाद सभी दल अपना प्रचार आक्रामक कर देंगे।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap