उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा में इस बार 19 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे। इस परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को आंसर-की जारी होने का इंतजार है। यह आंसर-की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी। पीईटी आंसर-की के बाद उम्मीदवार को अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लग जाएगा और वे पिछले सालों और इस साल के पैटर्न को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकेंगे कि वे इस एग्जाम को क्वालीफाई कर पाए या नहीं।
PET एग्जाम के बाद ज्यादातर छात्रों ने एग्जाम का लेवल आसान से मध्यम बताया था। एग्जाम देने के बाद छात्रों को यह चिंता है कि उनका स्कोर कितना होगा और आंसर-की के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। अभी तक UPSSSC ने आंसर-की के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पहले की परीक्षाओं के पैटर्न को देखकर लोग यह मान रहे हैं कि UPSSSC इस महीने के अंत तक आधिकारिक प्रोविजनल आंसर-की जारी कर देगा। इस आंसर-की के बाद ही छात्रों को संभावित स्कोर की सही जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें-- UP में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती: तैयारी से पढ़ाई तक, सब जानिए
तीन साल तक वैध रहेगा स्कोर
इस साल जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं, वे अगले तीन सालों तक बोर्ड की तरफ से निकाली जाने वाली ग्रुप-सी की भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। पीईटी पास करने के बाद सफल उम्मीदवार UPSSSC की ओर से निकाली जाने वाली भर्ती के लिए अप्लाई करके मेन्स की परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के जरिए, अकाउंटेंट, ग्राम विकास अधिकारी, शुगरकेन सुपरवाइजर, ऑडिटर, फॉरेस्ट गार्ड, एक्स-रे टेक्नीशियन और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती होती है।
कितनी जा सकती है कट-ऑफ?
UPSSSC पीईटी परीक्षा की कट-ऑफ रिजल्ट के साथ ही जारी करेगा। हालांकि, अलग-अलग कोचिंग संस्थाओं ने एग्जाम के बाद संभावित आंसर-की के आधार पर संभावित कट-ऑफ भी जारी की है।
- जनरल कैटेगरी- 60-65 नंबर
- अन्य पिछड़ा वर्ग- 58-63 नंबर
- आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS)- 57-62 नंबर
- अनुसूचित जाति- 55-60 नंबर
- अनुसूचित जनजाति- 50-55 नंबर
यह भी पढ़ें-- NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?
तीन महीने में आ सकता है रिजल्ट
इससे पहले साल 2023 में हुए पीईटी एग्जाम का रिजल्ट जारी करने में आयोग ने तीन महीने का समय लिया था। अक्टूबर 2023 में एग्जाम हुआ था और जनवरी 2024 में नतीजे जारी किए गए थे। इस बार पिछली बार की तुलना में ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग पिछली बार जितना समय ले सकता है। इस साल के अंत तक इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि, आयोग ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।