टॉप-300 अमीरों में सबसे आगे हैं अग्रवाल और गुप्ता, होश उड़ा देगी कमाई
रुपया-पैसा
• NEW DELHI 13 Aug 2025, (अपडेटेड 13 Aug 2025, 12:08 PM IST)
हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 300 सबसे अमीर परिवारों के पास 140 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी का परिवार सबसे ऊपर है।

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के परिवार के पास 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। यब अडानी परिवार की 14 लाख करोड़ की संपत्ति से दोगुना ज्यादा है।
यह जानकारी हुरुन इंडिया की नई रिपोर्ट में सामने आई है। यह रिपोर्ट हुरुन इंडिया ने बार्कलेज प्राइवेट के साथ मिलकर तैयार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 300 परिवारों के पास 140 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। यह भारत की कुल GDP का 40% है। इसका मतलब हुआ कि भारत की जितनी GDP है, उसका 40% सिर्फ इन 300 परिवारों के पास है। अकेले अंबानी परिवार की संपत्ति ही GDP का 12% है।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारतीय रईस 45 शहरों से आते हैं। सबसे ज्यादा 91 रईस मुंबई में रहते हैं। वहीं 62 रईस एनसीआर में और 25 कोलकाता में बसे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 300 परिवारों के पास 140 लाख करोड़ की संपत्ति है लेकिन इन्होंने पिछले साल 5,100 करोड़ रुपये ही दान किए।
यह भी पढ़ें-- मजबूरी या जरूरत! रूस का तेल भारत के लिए फायदे का सौदा क्यों?
किसके पास कितनी संपत्ति?
हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार के पास 28.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। यह देश की GDP का 12% है। यह लगातार दूसरा साल है, जब अंबानी परिवार इस लिस्ट में पहले नंबर पर आया। रिपोर्ट बताती है कि एक साल में अंबानी परिवार की संपत्ति 10% बढ़ी है। अंबानी परिवार के मुकेश अंबानी दूसरी पीढ़ी के कारोबारी हैं।
इस रिपोर्ट में परिवारों की संपत्ति दो तरह से दी गई है। पहली- ऐसे परिवार जो कई पीढ़ियों से कारोबार चला रहे हैं, जिनमें अंबानी और बिड़ला जैसे परिवार शामिल हैं। दूसरी- ऐसे परिवार जिनकी पहली पीढ़ी ने ही कोई कारोबार शुरू किया, जिनमें अडानी और पूनावाला जैसे परिवार हैं।
कई पीढ़ियों से कारोबार चला रहा कुमार मंगलम बिड़ला के परिवार की संपत्ति एक साल में 20% तक बढ़ी है। बिड़ला परिवार के पास 6.47 लाख करोड़ की संपत्ति है। अंबानी के बाद बिड़ला परिवार दूसरे नंबर पर है। जिंदल परिवार के पास 5.70 लाख करोड़ और बजाज फैमिली के पास 5.64 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक, सालभर में जिंदल परिवार की संपत्ति 21% बढ़ी है, जबकि बजाज फैमिली की संपत्ति 21% घट गई है।
वहीं, अडानी परिवार की कुल संपत्ति 14.1 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। अडानी परिवार पहली पीढ़ी की तरफ से शुरू किया गया सबसे रईस कारोबारी घराना है। पहली पीढ़ी की तरफ से शुरू किए गए कारोबार से सबसे ज्यादा संपत्ति जुटाने वाला अडानी परिवार पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट शुरू करने वाला पूनावाला परिवार है, जिसके पास 2.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।
यह भी पढ़ें-- दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?
हर दिन कमाए 7,100 करोड़ रुपये
हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि 300 सबसे अमीर भारतीय परिवारों ने पिछले साल हर दिन 7,100 करोड़ रुपये कमाए हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक साल में 1 अरब डॉलर यानी 8,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाले परिवारों की संख्या भी 4 गुना से ज्यादा बढ़ गई है। 1 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वाले परिवारों की संख्या सालभर में 37 से बढ़कर 161 हो गई है।
इस लिस्ट में शामिल 300 परिवारों में से सिर्फ 11% परिवारों का कारोबार सर्विस सेक्टर से जुड़ा है। बाकी 89% कारोबार कोई न कोई सामान बेचते हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स से जुड़ीं 48 कंपनियां हैं, जिनकी एवरेज वैल्यू 16,400 करोड़ रुपये है। वहीं, ऑटोमोबाइल और ऑटो सेक्टर से जुड़ी 29 कंपनियां हैं, जिनकी एवरेज वैल्यू 52,320 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके बादा, केमिकल और पेट्रोकेमिकल से जुड़ी 27 कंपनियां आती हैं, जिनकी एवरेज वैल्यू 29,933 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें-- 2 कंपनियां, 600 आउटलेट; भारत में कितना बड़ा है McDonald's का बिजनेस?
अग्रवाल और गुप्ता परिवार सबसे ऊपर
इस लिस्ट में जिन सबसे रईस परिवारों को रखा गया है, उनमें से ज्यादातर अग्रवाल और गुप्ता परिवार हैं। लिस्ट में सबसे ज्यादा 12-12 ऐसे परिवार हैं, जिनके सरनेम अग्रवाल और गुप्ता हैं। इनमें हिंदुस्तान जिंक वाले अनिल अग्रवाल के पास 2.6 लाख करोड़ और हैवेल्स इंडिया वाले अनिल राय गुप्ता के पास 97,400 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
पटेल सरनेम वाले 10 परिवार हैं। इनमें जायडस लाइफसाइंसेस के पंकज पटेल भी शामिल हैं, जिनके पास 1.1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। जैन परिवारों का नाम 9 कारोबारों में दिखाई देता, जिनमें Inox GFL ग्रुप के विवेक जैन भी शामिल हैं। इनके अलावा, मेहता, गोयनका और शाह परिवार हैं।
इस रिपोर्ट में चेताया गया है कि अमेरिका ने भारतीय इम्पोर्ट पर 50% तक टैरिफ बढ़ा दिए हैं और इस कारण 120 परिवारों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap